Today Gold and Silver price : सोने और चांदी में आई गिरावट

Today Gold and Silver price : इंदौर में चांदी 125 रुपये टूटकर 66800 रुपये प्रति किलो रह गई। चांदी में मंदी की एक वजह बड़े दामों पर ग्राहकी कमजोर होना तो है ही साथ ही डालर इंडेक्स में तेजी आना भी एक कारण है। इसके असर से अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में चांदी की कीमतें 11 महीने के निचले स्तरों पर फिसल गई है। ज्वेलर्स का मानना है कि बीते हफ्ते सोने और चांदी में आई गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी बान्ड यील्ड और डालर इंडेक्स में रिकवरी रही है। क्योंकि शार्ट टर्म बान्ड यील्ड में उछाल के आगे बुलियन कीमतों में तेजी टिक नहीं पाई।

वहीं ब्याज दरों में बढ़ोतरी से भी बुलियन मार्केट में नरमी देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल ने भी सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव डाला। हालांकि इस सप्ताह के पहले दिन सोने मे सीमित पूछपरख रहने से भाव में आंशिक सुधार रहा और सोना एक बार फिर 58000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। कामेक्स सोना ऊपर में 1866 नीचे में 1856 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.02 नीचे में 21.79 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment