Weather Update in MP : 24 घंटे से लगातार बारिश, पानी-पानी हुआ मध्यप्रदेश

Weather Update in MP :  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। दिनभर मौसम खराब रहा और तेज बारिश जारी है। राजधानी भोपाल के निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है। सुबह से हो रही बारिश के चलते बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है। शाहपुरा तालाब लबालब भर गया है, जिसका पानी प्रशासनिक एकेडमी के मेन गेट तक पहुंच गया है। भोपाल का बड़ा तालाब का कोटा भी फुल हो गया है। स्लम एरिया में पानी निकासी नहीं हो पा रही। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। स्वतंत्रता दिवस पर मध्यप्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी जारी किया गया है। कई जिलों में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने MP में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट दोनों जारी किया है। 

नर्मदापुरम संभाग के लिए रेड अलर्ट

मौसम विभाग के अपडेट जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में लोगों को आज बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट MP Weather Yellow Alert जारी किया है। वहीं लगातार बारिश से प्रदेश की सभी नदिया उफान पर हैं। MP Weather Daily Report नर्मदापुरम संभाग के लिए रेड अलर्ट, तो वहीं उज्जैन, इंदौर, भोपाल संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज शाम से रात तक तेज बारिश होने की पूरी संभावना है. वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से माध्यम बारिश होने के आसार है. 16 अगस्त तक प्रदेश भर में इसी तरह बारिश की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि 17 अगस्त से प्रदेश का मौसम साफ होने लगेगा. 

मौसम विभाग की चेतावनी

Mp Weather Update News मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित MP के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का दौर जारी है। शहडोल और जबलपुर संभाग में अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि ग्वालियर-चंबल, नर्मदापुरम संभाग के जिलो के साथ पन्ना, छतरपुर, दमोह, सागर, सीहोर जिलो में अति भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि इन जिलों में कल भी झमाझम बरसात हुई हैं। इसके अलावा जबलपुर, भोपाल और इंदौर में भारी से भारी बारिश की संभावना है। वहीं भोपाल के आसपास के जिलों रायसेन, विदिशा और सीहोर में भारी बारिश का अलर्ट है. आगर-मालवा, देवास, मंदसौर और नीमच में भी अच्छी बारिश की संभावना है. महाकौशल अंचल में भी तेज बारिश होगी. 

नदी नाले उफान पर, सड़कों पर भरा पानी

MP में तेज बारिश के चलते सभी नदियां और नाले उफान पर है। सड़कों पर पानी भरा है। कई बड़े मार्गों पर पानी की वजह से यातायात पूरी तरह से बधित हो गया। मौसम विभाग का कहना है, अगले 48 घंटे प्रदेश में बारिश की यही स्थिति रहेगी। क्योंकि लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने कहा कि मौसम के सभी सिस्टम MP Monsoon एक्टिव बने हुए हैं। जिससे प्रदेश कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। अलग-अलग स्थानों पर एक्टिव इन सिस्टमों से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। मानसून सीजन 30 सितंबर तक माना जाता है ऐसे में आने वाले दिनों में अभी आगे अच्छी बारिश होने के पूरे आसार है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment