धार डैम की घटना को लेकर सीएम ने कहा - ये समय राजनीति का नहीं है; पढ़े पूरी खबर

MP dhar Dam Latest News : धार जिले के कारम डैम को बचाने और पानी को बाहर निकालने का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज ने आज सुबह धार डैम को लेकर कहा कि ये समय राजनीति का नहीं है।  ये समय - कैसे हम परिस्थितियों को नियंत्रित करके, लोगों को सुरक्षा रखें इसका है। संकट के समय आरोप-प्रत्यारोप के बजाय, हमको राजनीतिक दलों की सीमाओं से ऊपर उठकर, पहला ध्यान जनता की सुरक्षा पर देना चाहिए. ताकि विश्वास का वातावरण हम निर्मित कर सके।

स्थिति नियंत्रण में है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि, अपनी पूरी टीम के साथ, मैं अभी भी वल्लभ भवन के कंट्रोल रूम में बैठा हूं.सी.एस., डी.जी.पी., एस.इ.एस. सहित पूरी टीम धार जिले के कारम डैम पर नजर रखे हुए हैं.जनता पूरी तरह से सुरक्षित रहे, इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास चल रहे हैं.स्थिति नियंत्रण में है. कल हमने बायपास चैनल बनाके पानी की निकासी प्रारंभ की थी. उम्मीद ये थी, कि एक बार पानी की निकासी शुरू होने के बाद जो मिट्टी की वॉल बनी हुई है, वो तेजी से चौड़ी होगी, पानी और अधिक मात्रा में निकलेगा.

हमारी प्राथमिकता है - जनता को सुरक्षित रखना

लेकिन पानी के मजबूत रहने के कारण उतनी तेजी से वो वॉल कटी नहीं.हम लगातार ये प्रयास कर रहे है कि पानी को कैसे हम और ज्यादा मात्रा में निकाले.कल लगभग 10 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा था. आज बढ़ा के 35 क्यूसेक के बहाव तक हम ले गये हैं।इसको और बढ़ाने के जो उपाय हो सकते है, उन पर भी हम विचार कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है - जनता को सुरक्षित रखना

हमारे 3-3 मंत्री उपस्थित हैं.

हमारी कोशिश है कि जनता और उनका पशुधन सुरक्षित रहे.डैम पर हमारे 3-3 मंत्री उपस्थित हैं.राजवर्धन दत्तीगांव जी,  प्रभुराम चौधरी जी, दिल्ली से आये हुए विशेषज्ञ वहां उपस्थित हैं. चीफ इंजीनियर सहित हमारी बाकी टीम, कलेक्टर, आईजी, एसपी सहित सब फिल्ड पर हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. जब तक पूरा पानी नहीं निकाल लेते, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे. लगातार प्रयत्न जारी है। 

ये समय राजनीति का नहीं है। 

संकट के समय आरोप-प्रत्यारोप के बजाय, हमको राजनीतिक दलों की सीमाओं से ऊपर उठकर, पहला ध्यान जनता की सुरक्षा पर देना चाहिए. ताकि विश्वास का वातावरण हम निर्मित कर सके। ये समय राजनीति का नहीं है।  ये समय - कैसे हम परिस्थितियों को नियंत्रित करके, लोगों को सुरक्षा रखें इसका है। मैं उन सभी भाई बहनों का आभारी हूं, जिन्होंने प्रशासन की बात मानी और सुरक्षित उचित स्थान पर गये और पूरा सहयोग कर रहे हैं.
हमारी प्रतिबद्धता है कि अपनी जनता की जिंदगी की सुरक्षा और मवेशियों को भी सुरक्षित रखें, गांव को कोई नुकसान न हो, आप सभी से सहयोग मिलेगा, ये मेरा विश्वास भी है और मेरी अपील भी.

Share:


Related Articles


Leave a Comment