Unnao rape case : योगी सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, 3 अधिकारी सस्पेंड, सीबीआई जांच के आदेश

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले में नाबालिग युवती से दुष्कर्म और उसके पिता की हत्या मामले में यूपी सरकार ने सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए है। साथ ही पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही बरतने वाले जिला अस्पताल के दो इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डॉ डीके द्विवेदी, डॉ प्रशांत उपाध्याय और सीओ सफीपुर कुंवर बहादुर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। जिला अस्पताल के आर्थो सर्जन डॉ मनोज कुमार, सर्जन डॉ जीपी सचान और ईएमओ डॉ गौरव अग्रवाल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

एसआईटी की सिफारिश पर शासन को सौंपी रिपोर्ट 
Unnao rape case मामले में प्रमुख सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि बीते बुधवार को एडीजी जोन, लखनऊ द्वारा शासन को एसआईटी की जांच रिपोर्ट सौंपी गई थी। इसके अलावा डीआईजी जेल लव कुमार ने जेल प्रशासन की भूमिका और डीएम उन्नाव ने भी जिला अस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से इलाज में बरती गई लापरवाही के संबंध में शासन को अपनी रिपोर्ट भेजी थी। इन तीनों रिपोर्ट्स और एसआईटी की सिफारिश के आधार पर शासन द्वारा विधायक समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और सीबीआई से इस मामले की जांच कराने का आदेश दिया गया।

पढ़ें: योगी ने की मोदी से मुलाकात, पार्टी में मची हलचल

पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही 
गैंगरेप के अलावा तीन अप्रैल को हुई मारपीट की घटना और पीड़िता के पिता की मौत के मामले में भी सीबीआई जांच का आदेश दिया गया है। कहा जा रहा है कि जिलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही होने की बात कही है, जिसके बाद शासन द्वारा जिला अस्पताल के चिकित्सकों को निलंबित किया गया है। वहीं क्षेत्राधिकारी सफीपुर कुंवर बहादुर सिंह को पीड़िता द्वारा बार-बार शिकायत किए जाने के बाद भी मामले की जांच और कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। इसके अलावा शासन ने पीड़िता के परिवार को हर संभव सुरक्षा मुहैया कराने के भी आदेश दिये हैं। 

पढ़ें: फील्डिंग में उतरे 56 सांसद, इस प्लान से सबके छूट जाएंगे पसीने !

एसएसपी से मिलने पहुंचे थे विधायक सेंगर
शासन द्वारा इन आदेशों के जारी होने से पूर्व गैंगरेप के मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर देर रात लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुंचे थे। रात करीब 11.30 बजे कई गाड़ियों के काफिले के साथ एसएसपी के घर पहुंचे कुलदीप ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, वह एसएसपी के घर सिर्फ यह बताने आए थे कि वह फरार नहीं हैं। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कुलदीप सिंह ने कहा, 'मेरे लिए यह कहा जा रहा है कि मैं फरार हूं या कहीं चला गया हूं, लेकिन मैं सबके बीच हूं आज यहां ये ही बताने आया हूं। कुलदीप ने कहा कि अगर मेरे खिलाफ कोई अरेस्ट वॉरंट है तो मेरी गिरफ्तारी होनी चाहिए। लेकिन फिलहाल मैं सरेंडर नहीं कर रहा हूं। मुझे एसआईटी की रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जो कुछ सुना है वह सब मीडिया से ही सुना है।' 


 

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment