UP Budget 2018: योगी सरकार ने बजट में सबका रखा ध्यान, जानिए आपको क्या मिला

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के योगी सरकार ने शुक्रवार को भारी भरकम बजट पेश किया। सरकार के 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ के बजट में 14 हजार 341 करोड़ 89 लाख की नई परियोजनाएं शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने बजट में सभी वर्गों का विशेष ख्याल रखा गया है। सरकार का ये बजट पिछले साल की तुलना में 11.4 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल सरकार ने 3.84 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।

योगी सरकार ने इस बजट में जहां शिक्षा पर विशेष जोर दिया है, वहीं मदरसों के आधुनिकीकरण के लिये भी 404 करोड़ का बजट दिया है। सरकार के बजट में चिकित्सा, सड़कों का विकास, कृषि संवर्धन और पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये खजाने का मुंह खोल दिया है। सरकार ने अयोध्या की दिवाली, मथुरा और बरसाने की होली के लिये भी बजट का प्रावधान किया है। सरकार के बजट में स्वच्छ भारत मिशन के लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा गोरखपुर मॉडर्न ऑडिटोरियम के लिए 29 करोड़ 50 लाख रुपए, हथकरघा और हैंडलूम के लिए 50 करोड़ और बुनकरों को रियायती बिजली के लिए 150 करोड़ का बजट दिया है। इस दौरान वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने शायरी पढ़ते बजट को बताया ............

महिलाओं के लिये 
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना- 291 करोड़ रुपए
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना- 500 करोड़ रुपए
सबला योजना- 351 करोड़ रुपए 
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना- 250 करोड़

शिक्षा के लिये
- माध्यमिक शिक्षा के लिए- 480 करोड़ रुपए
- सर्व शिक्षा अभियान के लिए- 18167 करोड़ रुपए
- स्कूली बच्चों की यूनिफॉर्म के लिए- 40 करोड़ रुपए 
- कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताबें दी जाएंगी

मदरसों के लिये
- अरबी फारसी मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 404 करोड़ का बजट
- अरबिया पाठशालाओं को 486 करोड़ के अनुदान की व्यवस्था
- मान्यता प्राप्त आलिया स्तर के 246 अरबी-फ़ारसी मदरसों को अनुदान के लिए 215 करोड़

पेंशन योजना
-वृद्धावस्था एवं किसान पेंशन योजना- 2 हजार 560 करोड़ रुपए
- दिव्यांग पेशन योजना- 575 करोड़ रुपए

सड़कों के लिये
- सड़क निर्माण के लिए- 11343 करोड़ रुपए
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए- 650 करोड़ 
- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए- 550 करोड़ रुपए
- लखनऊ आगरा एक्सप्रेस के लिए- 500 करोड़
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए- 2 हजार 8 सौ 73 करोड़

स्पोर्ट्स के लिये
-एकलव्य क्रीड़ा कोष की स्थापना- 25 करोड़ रुपए
-स्पोर्ट्स कॉलेज एवं स्टेडियम की स्थापना एवं विकास के लिए 74 करोड़ रुपए
-राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए 3 करोड़ रुपए
-राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए 3 करोड़ रुपए
-राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए 3 करोड़ रुपए

पर्यटन के लिये
बृज तीर्थ विकास के लिए रखे गए 100 करोड़ रुपए
कुंभ मेले के लिए रखा गया है 1500 करोड़ रुपए का बजट
बनारस में देव दीपावली के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट
बुंदेलखंड जैन सर्किट के लिए 70 करोड़ रुपए

किसानों के लिये
- जैविक खेती को दिया जाएगा बढ़ावा
- सरयू नहर परियोजना- 1614 करोड़ रुपए
- अर्जुन सहायक परियोजना- 741 करोड़
- मध्य गंगा नहर परियोजना- 1701 करोड़ रुपए
- कनहर सिंचाई परियोजना- 500 करोड़ रुपए
- बाणसागर परियोजना- 127 करोड़ रुपए
- बाढ़ एवं जल प्लावन से बचाव हेतु तटबंध निर्माण, कटाव निरोधक कार्य एवं जल निकासी की विभिन्न परियोजना- 1004 करोड़
- लघु सिंचाई योजना- 36 करोड़ रुपये

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण
मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण मिशन के क्रियान्वयन के लिये- 42 करोड़ 49 लाख रुपये

सहकारिता
उर्वरकों के अग्रिम भण्डारण की योजना के लिये- 100 करोड़ रुपये
प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण के लिये- 31 करोड़ रुपये
किसानों को कम ब्याज दर पर फसली ऋण उपलब्ध कराने के लिये सब्सिडी योजना- 200 करोड़ रुपये

चिकित्सा के लिये
ग्रामीण क्षेत्रों में 100 नए आयुर्वेदिक अस्पताल खुलेंगे

बजट की और मुख्य बातें
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के लिए 100 करोड़
- वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के लिए 250 करोड़
-बाल पुष्टाहार के लिए 3 हजार 780 करोड़ रुपए
-राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 500 करोड़ रुपए
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए- 250 करोड़
- गेहूं खरीद के लिए- 5500 केंद्र खुलेंगे
- पुल निर्माण के लिए- 1817 करोड़ रुपए
- अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 2 हज़ार 757 करोड़ रुपये

Share:


Related Articles


Leave a Comment