मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बड़ा बदलाव, नहीं मिलेगी विवाह सामग्री


Mukhyamantri Kanyadan Yojana : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बीते दिनों मिली गड़बड़ीयों को देखते हुए शिवराज सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। शिवराज सरकार ने योजना में बड़ा बदलाव किया है। सीएम शिवराज ने बुरहानपुर में घोषणा करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत होने वाले विवाह में बेटियों को दी जाने वाली सामग्री अब नहीं दी जाएगी, बल्कि उसकी जगह दी जाने वाली राशि चेक से उनके खाते में जमा की जाएगी। 

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मेरे मन में यह था कि बेटी को घर से विदा करना चाहिए तो सामान देकर करना चाहिए। तो कुछ सामग्री का प्रावधान किया। लेकिन उन सामग्री में कई तरह की प्रॉब्लम आ रही है। कई बार अखबार में पढ़ने मिला कि कई चीजें घटिया आ गई, लेकिन कई बार घटिया ना भी हो तो भी सवाल उठ जाते हैं। इसलिए आज मैं बुरहानपुर से तय कर रहा हूं अब सामग्री नहीं देंगे अब सीधे बेटी के हाथ में चेक देंगे, ताकि वह जो चाहे वह सामान खरीद ले। 

अब यह इंसान नाम का आदमी भी बड़ा कमाल का है। मैं सब की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन कुछ तो जहां मौका मिल जाए वहीं खा जाएं। इसलिए अब तय किया है कि चेक दे दें। बहनों ठीक रहेगा या नहीं...? सीधे चेक दे दें, जो खरीदना है खरीद लें। अब कौन होते हो तुम हो खरीदने वाले आज से योजना में यह बदलाव कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि शिवराज सरकार ने यह फैसला, बीते दिनों मिली गड़बडी के बाद लिया है। योजना में मिली गड़बड़ी को प्रदेश सरकार की मंत्री मीना सिंह और कमल पटेल ने उजागर किया था। मीना सिंह ने खुद खुले मंच से योजना में मिली गड़बडभ् को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई थी वही कमल पटेल ने भी गड़बडी को लेकर आपत्ती जताई थी। 

आपको बता दें किय मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मध्यप्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत बेटियों को विवाह के दौरान 56 हजार रूपये की समग्री दी जाती है। शिवराज सरकार ने इस योजना की शुरूआत अपने पहले कार्यकाल के दौरान की थी। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment