अमेठी: अंधेरे में गांव, चंदे से लगता है ट्रांसफार्मर, लाइनमैन लेता है पैसा!

जायस (अमेठी): स्थानीय उपकेंद्र से जुड़े पूरे बसंती गांव के लोग पिछले 4 दिनों से बिजली के अभाव में परेशान हैं। गांव में लगा ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद उसे बदलवाने के लिए लाइनमैन को कथित तौर पर सुविधा शुल्क दिया गया, जिसके बाद भी बिजली की समस्या से कोई निजात नहीं मिली। गांव वालों का कहना है कि यहां बिजली की अक्सर समस्या बनी रहती है। दिन और रात खूब बिजली की खूब कटौती होती है। लाइनमैन बिजली सुधारने के नाम पर पैसा लेता है। ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए गांवभर से चंदा लेकर किसी तरह ट्रांसफार्मर लगवाते हैं लेकिन ज्यादा दिन तक नहीं चलता।

चंदे से आता है ट्रांसफार्मर

बसंती गांव के लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर तुरंत लाइनमैन से संपर्क किया, जिसने नए ट्रांसफार्मर के लिए पैसा लिया। हालांकि, बदला हुआ ट्रांसफार्मर कुछ ही घंटों बाद फिर फुंक गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोबारा लाइनमैन से संपर्क किया, लेकिन वह टालमटोल करने लगा। स्थानीय निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि करीब 30 परिवार इसी ट्रांसफार्मर से बिजली प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि चंदा इकट्ठा करके लाइनमैन को भुगतान भी किया गया, लेकिन बिजली बहाल नहीं हो सकी।

गांववासियों का कहना

गांववासियों का कहना है कि बिजली न होने से बच्चों को पढाई करने में दिक्कत होती है। पूरी रात अंधेरे में गुजारना पड़ता है। किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्ज न हो पाने के कारण रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। बिजली की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। यहां कोई बिजली का अधिकारी भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करता है।

अधिकारी के जानकारी में है मामला फिर भी नहीं लग रहा ट्रांसफार्मर

अधिशासी अभियंता तिलोई, सतेंद्र पांडेय ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलवा दिया जाएगा। साथ ही, लाइनमैन पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।

 

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें -*

Follow the channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va8hxRB2Jl8JUfTN8l3k

 

 

Share:

Next

अमेठी: अंधेरे में गांव, चंदे से लगता है ट्रांसफार्मर, लाइनमैन लेता है पैसा!


Related Articles


Leave a Comment