PM के मन की बात का 100 वां एपिसोड, UN में भी होगा टेलीकास्ट

भोपाल। जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं डॉ दुर्गेश केसवानी ने बताया कि विश्व के लोकप्रिय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड प्रसारित होने से पहले शनिवार को जागृत हिंदू मंच के द्वारा शनि मंदिर न्यू मार्केट टीटी नगर भोपाल के समीप एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें जागृत हिंदू मंच के सह संयोजक बसंत घनोते के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा जो भारत देश के जन जन तक उनके मन की बात और देशवासियों की हित की बात पहुंचाई जा रही है उसको लेकर उन्हें धन्यवाद अर्पित किया और प्रधानमंत्री के द्वारा जो मन की बात का 100 वां एपिसोड आने वाला उसकी खुशी में दीए जलाकर, आतिशबाजी कर, मिठाई बांटी गई।

आतिशबाजी कर, मिठाई बांटी गई

इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं जागृत हिंदू मंच के मार्गदर्शक डॉ दुर्गेश केसवानी ने यह संदेश दिया कि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़े और संस्करण को सुनें, प्रधानमंत्री के मन में जो भारत राष्ट्र और देशवासियों के प्रति भावनाएं हैं उन्हें समझे तथा भारत की तरक्की में अपना योगदान दें। मंच के संयोजक सुनील जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात का इंतजार पूरे देश के लोग करते हैं और उसे ध्यान से सुनते हैं। 

 

PM के मन की बात का 100 वां एपिसोड

आज सुबह 11 बजे मन की बात पीएम मोदी करेंगे। PM के मन की बात का ये 100 वां एपिसोड है। UN में भी 100वें एपिसोड का टेलीकास्ट होगा। देशभर में 4 लाख सेंटर्स में एपिसोड का लाइव प्रसारण होगा। संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में सुनी जाएगी 'मन की बात'

न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और लंदन में भी 'मन की बात' सुनी जाएगी। MP में 25 हजार स्थानों पर विशेष कार्यक्रम होंगे। मन की बात उत्सव मनाने की व्यापक तैयारियां बीजेपी ने की है। जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, कलाकार, रचनाकार शामिल होंगे। पीएम मोदी की प्राथमिकता वाले विषयों का संयोजन होगा। हर बूथ पर कम से कम 100 लोग मौजूद रहेंगे। सीएम शिवराज गोविंदपुरा बूथ क्रमांक 3 पर शामिल होंगे। 

प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन के भेरूगढ़ वार्ड में मौजूद रहेंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment