मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कलेक्टरों की बड़ी बैठक 

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचान आयोग लगातार बैठकों पर बैठक कर रहा है। चुनाव आयोग की लगभग चुनाव संबंधित तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसी कड़ी में प्रदेश के कलेक्टरों की पाठशाला लगने जा रही है। 

जानकारी के अनुसार 26 जुलाई और 27 जुलाई को राजधानी भोपाल में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में कलेक्टरों को भारत निर्वाचन आयोग मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण देने का काम करेंगे। इस दौरान कलेक्टरों से मतदाता सूची को लेकर बातचीत की जाएगी। इसके अलावा निर्वाचन आयोग के नियमों को लेकर भी चर्चा होगी। 

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधनसभा के चुनाव होने है। चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी-कांग्रेस लगातार प्रदेश के दौरों पर है। पार्टी नेता शहर, गांव से लेकर बूथ तक कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे है। 

वही चुनाव चुनाव आयोग भी बीते महीनों से बैठके कर रहा है। बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग की टीम एमपी के दौरे पर आई थी। टीम ने 4 दिनों तक निर्वाचन आयोग के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment