MP Weather : भोपाल, इंदौर समेत इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

MP Weather : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों भारी बारिश होने की संभावनाएं है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर में नमी के चलते 7 मार्च तक बारशि हो सकती है। वही कई शहरों में बादल घिरे रह सकते है। बता दें कि पिछले 24 घंटे पहले जबलपुर में हल्की बारिश देखने को मिली। 

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल में बादल छाने की संभावना है। हालांकि दिन और रात के तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से किसानों को नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग की मानें तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, रीवा और शहडोल में बारिश हो सकती है। 

क्यों होगी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। जिसके चलते अरब सागर से नमी आ रही है। ये बादल दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ मध्यप्रदेश में भी आने की संभावना है। इसके अलावा महाराष्ट्र में गर्मी बढ़ गई है, जिसके चलते एमपी में मौसम बदल रहा है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment