Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में अब आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं 

Ladli Behna Yojana 2023: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना को लागू कर दिया है। प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को 12 हजार रूपये सालना दिया जाएगा। सरकार यह योजना 5 मार्च से शुरू करने जा रही है। 5 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे। सरकार ने इस योजना को लागू करने से पहले एक गाइडलाइन जारी की थी। इसी को लेकर विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सोशल मीडिया के माध्यम कहा है कि केवल आधार और समग्र आईडी से ही आवेदन स्वीकार किए जा सकेंगे। इसके लिए आय और निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। 

आय प्रमाण पत्र की जरूरत नही

इस योजना के तहत कहा गया था कि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की आय साल भर में ढाई लाख से अधिक नहीं होना चाहिए और 5 एकड़ से अधिक जमीन भी नहीं होना चाहिए। वही विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का कहना है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए स्थानीय निवासी और आय प्रमाण पत्र की कोई आवश्यकता नहीं है। समग्र आईडी और आधार नंबर से योजना का लाभ लिया जा सकता है। 

इस माह से आएंगे पैसे 

बता दें कि 5 मार्च से फार्म भराए जाएंगे। वही जून माह से खाते में राशि आना शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि बीजेपी की यह योजना आगामी चुनाव में बीजेपी के लिए सोने का घड़ा साबित हो सकती है। भाजपा सरकार को अगले चुनाव में महिलाओं का भरपूर जनसनर्थन मिलने की उम्मदी हैंं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment