एक दशक से संचालित हो रहा है प्रतिभाशाली व्यक्तियों का वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर

प्रतिभा की असली पहचान तब होती है, जब वह उम्र के हर पड़ाव में व्यक्ति का दामन पकड़कर साथ चलती रहे। इंदौर के महालक्ष्मी नगर स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान, पायोनियर कॉलेज परिसर में विगत 10 वर्षों से निरंतर रूप से संचालित वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर में ऐसी कई बेशकीमती प्रतिभाएँ मौजूद हैं, जिनका हुनर देखते ही बनता है। इसी वर्ष सेंटर के सदस्यों ने मुस्कुराहट का एक दशक मनाया। गायन के प्रति यहाँ के सदस्यों में विशेष रूचि है। सेंटर से 70 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं। सबसे खास बात यह है कि इन सभी सदस्यों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है। 

प्रमोद जैन, डायरेक्टर, पायोनियर कॉलेज परिसर, कहते हैं, "उम्र के इस पड़ाव तक आते-आते जहाँ नृत्य-संगीत जैसी कई गतिविधियों से मन फीका होने लगता है, वहीं वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर में आने वाले बुजुर्गों का इन गतिविधियों के प्रति जोश और उत्साह वास्तव में तारीफ के काबिल है। वे न सिर्फ गायन की सर्वोत्तम प्रस्तुतियाँ देते हैं, बल्कि नृत्य कला में भी किसी से पीछे नहीं हैं। उनके इस उत्साह ने ही मुझे एक दशक से उनके लिए इस स्थान को सुरक्षित रखने हेतु प्रेरित किया है।" 

वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर के संरक्षक, राजन रानाडे कहते हैं, "सेंटर इस बात का जीता-जागता सबूत है कि यदि आप में कला है, तो वह उम्र की बेड़ियों को तोड़कर भी निखरकर सामने आ ही जाएगी। सेंटर के अधिकांश सदस्यों में गायन की प्रतिभा व्याप्त है। यही वजह है कि प्रति सोमवार यहां गायन के विभिन्न आयोजन किए जाते हैं और सुरों की इस महफिल में एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिलते हैं। हफ्ते की शुरुआत में की जाने वाली यह गतिविधि पूरे सप्ताह के दौरान सदस्यों में ऊर्जा बनाए रखती है।" 

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment