वोटिंग के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी, कलेक्टर ने कहा- दल मतदान को लेकर उत्साहित

शाजापुर/आदित्य शर्मा। मतदान कर्मी लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद खुश हैं और मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो रहे हैं। वोटिंग करवाने को लेकर वह बेहद खुश है और लोकतंत्र की इस महापर्व में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर रहे हैं। 

जिले में मौसम के पूर्वानुमान एवं गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने मतदान कर्मियों से अपील की थी कि वे 12 मई प्रातः5 बजे मतदान सामग्री वितरण स्थल पहुंचे और ठंडे वातावरण में ही सामग्री एकत्रित कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएं। कलेक्टर की अपील का पालन करते हुए मतदान दल सुबह 5 बजे से ही शासकीय आईटीआई कालेज परिसर पहुंचने लगे और मतदान सामग्री लेकर रवाना होना शुरू हो गए थे। 

बता दें कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रं 21(अजा) में 13 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में इस बार कुल 19 लाख 40 हजार 472 मतदाता हार-जीत का फैसला करेंगे। कुल मतदाताओं में 9 लाख 94 हजार 73 पुरुष, 9 लाख 46 हजार 376 महिला एवं 23 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। कुल मतदाताओं में 951 जेंडर रेशो है तथा 63.58 ईपी रेशो है। 

8 विधानसभा क्षेत्रों में 2306 मतदान केंद्र हैं। इसमें लोकसभा सीट की विधानसभा आष्टा क्रं.157 में 335 मतदान केंद्र हैं। इसी तरह आगर क्रं. 166 में 304, शाजापुर क्रं.167 में 308, शुजालपुर क्रं. 168 में 262, कालापीपल क्रं.169 में 265, सोनकच्छ क्रं.170 में 290, देवास क्रं.171 में 290 और हाटपीपल्या क्रं.172 में 252 मतदान केंद्र हैं। इन सभी को मिलाकर पूरे लोकसभा क्षेत्र में कुल 2306 मतदान केंद्र हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment