एमजंक्‍शन ने निर्यात के लिये एक ई-मार्केटप्‍लेस ‘रिवेक्‍सा’ लॉन्‍च किया

एमजंक्‍शन सर्विसेज लिमिटेड ने एक ई-मार्केटप्‍लेस रिवेक्‍सा लॉन्‍च‍ किया है, जिसके द्वारा दुनियाभर में खरीदार भारतीय सप्‍लायर्स से ऑर्डर के लिये बनी चीजों की सोर्सिंग कर सकेंगे। पहले फेज़ में इस अत्‍याधुनिक प्‍लेटफॉर्म के पास दो कैटेगरीज होंगी- औद्योगिक वस्‍तुएं और परिधान एवं घर में काम आने वाले कपड़े।

एमजंक्‍शन के एमडी विनय वर्मा ने बताया, “हम रिवेक्‍सा के माध्‍यम से “मेड इन इंडिया’’ लेबल को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध हैं।”

उन्‍होंने कहा कि रिवेक्‍सा भारतीय सप्‍लायर्स के लिये वैश्विक खरीदारों की खोज, ठेका लेने, काम को आगे बढ़ाने और फुलफिलमेंट का एक संपूर्ण ठिकाना होगा। उन्‍होंने आगे कहा कि दूसरी ओर, यह वैश्विक खरीदारों को ऐसे तैयार भारतीय सप्‍लायर्स देगा, जिनके पास गुणवत्‍ता, विश्‍वसनीयता एवं समय-सीमा, फाइनेंस, और लेन-देन में सुरक्षा एवं गोपनीयता का ट्रैक रिकॉर्ड है।

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment