आज इंदौर से 32 तीर्थ यात्री फ्लाइट से शिर्डी होंगे रवाना 

भोपाल : भोपाल के बाद तीर्थ दर्शन यात्री की दूसरी फ्लाइट मंगलवार को इंदौर से रवाना होगी। इस फ्लाइट से आगर व मालवा 32 यात्री रवाना होंगे।  इंदौर एयरपोर्ट से दोपहर 12.25 बजे नियमित विमानसेवा से शिर्डी के लिये रवाना होगी। 
   
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस योजना की देशभर में तारीफ हो रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  चौहान ने संकल्प लिया था कि बुजुर्गों को अब रेल के साथ हवाई जहाज से भी तीर्थों की यात्रा करायी जायेगी। इसके चलते भोपाल व इंदौर के बाद आने वाले दिनों में लगातार एक के बाद एक फ्लाइट से बुजुर्ग तीर्थ यात्रा कर सकेंगे।  

26 को देवास के तीर्थ यात्री जाएंगे

इंदौर के बाद अब 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी तथा 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।  

Share:


Related Articles


Leave a Comment