लू पर ब्रेक... अब मानूसन आने तक जारी रहेगा मौसम का ऐसा ही मिजाज

भोपाल : राजधानी सहित प्रदेशभर में अब मौसम का यह मिजाज मानसून आने तक जारी रहेगा। भोपाल सहित प्रदेशभर में बादल, तेज हवाएं, बौछारें और बीच-बीच में तेज धूप का यह सिलसिला प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के ऑनसेट यानि 22 जून के आसपास तक जारी रहेगा। भोपाल में भी दिन का पारा 40 से 42 डिग्री के बीच ही रहेगा। यह पहली बार होगा कि शहर में मई के अंतिम दिनों में पारा 43 डिग्री को पार नहीं कर सकेगा। इस बीच तेज हवाएं, बौछारों से पारा थमा रहेगा। मंगलवार से प्रदेशभर के तापमान में कमी आने लगेगी, जिससे कहीं भी लू का असर नहीं रहेगा। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार यह प्री-मानसून गतिविधियां अब मानसून तक इसी पैटर्न पर जारी रहेंगी।

क्यों ऐसा रहेगा मौसम...

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके अलावा अभी हवाएं बीच-बीच में दक्षिणी हो रही हैं। इससे अरब सागर से नमी भी आ रही है। साथ ही विदर्भ से तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन भी बनी है, जिससे अगले एक हफ्ते मौसम ऐसा ही रहेगा। जून के पहले सप्ताह में फिर एक डब्ल्यूडी आएगा, जो मानसून तक जारी रहेगा। मार्च से शुरू हुई प्री-मानसून एक्टिीविटीज मई के अंतिम सप्ताह में बढ़ रही हैं। यह मानसून के ऑनसेट तक जारी रहेंगी।

शाम को गर्मी से राहत मिली

सोमवार को भी लगातार तीसरे दिन शहर में शाम को आंधी, बादल-बौछारों का दौर चला। शहर में करीब 60 किमी की रफ्तार से हवाएं चली और ज्यादातर हिस्सों में बौछारें पड़ीं। इससे शाम को गर्मी से राहत मिली। 

अब थमेगा शहर और प्रदेश का पारा

सोमवार को छतरपुर जिले में लू चली। खजुराहो, नौगांव में पारा 45 डिग्री रहा। ग्वालियर में पारा 44.8 डिग्री रहा, जिससे लू का असर नहीं रहा। इसके अलावा टीकमगढ़, शिवपुरी, गुना, सतना में 44 डिग्री तक, सीधी, रीवा, रतलाम में 43 डिग्री, जबकि भोपाल में पारा एक डिग्री गिरकर 41.3 डिग्री रहा। मंगलवार से भोपाल सहित प्रदेशभर में तापमान में और कमी आएगी।  

Share:


Related Articles


Leave a Comment