शाजापुर में 75 वॉ गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय पर स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में संपन्न हुए मुख्य समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री  इंदरसिंह परमार ने ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।

कार्यक्रम में परेड में शामिल जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया। इसके उपरांत परेड कमाण्डर सुश्री सीमा मौर्य के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया तथा मंत्री श्री परमार ने परेड की सलामी ली। वहीं  मार्च पास्ट में दलों के कमाण्डर्स से परिचय प्राप्त किया। साथ ही हर्षोल्लास के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़े।

परेड कमाण्डर सुश्री सीमा मौर्य सुबेदार एवं सहायक परेड कमांडर सुश्री दीपिका डावर सुबेदार के नेतृत्व में समूह “अ” में विशेष सशस्त्र पुलिस बल का उपनिरीक्षक 15वी बटालियन, जिला पुलिस बल, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा बल तथा समूह “ब” में  एनसीसी सीनियर व  एनसीसी जूनियर एवं समूह “स” में  जूनियर रेडक्रास, स्काउट गाईड एवं शौर्या दल महिला एवं बाल विकास विभाग  ने अपनी अपनी प्लाटून का नेतृत्व किया।

इस अवसर पर समारोह में कृषि विभाग, महिला एव बाल विकास, शिक्षा, जिला पंचायत, जनजातीय कार्य एवं अनूसूचित जाति विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, पशुपालन एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

समारोह में सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय सीएम राईज उमावि  ने “इतिहास का में आईना हूं”, कौटिल्य ऐजुकेशन ऐकेडमी  ने “तिनका-तिनका था हमने संवारा व अपनी मांटी और घर वारा”, ईटरनल स्कूल ऑफ स्टडीज ने “सोंचे तो क्यों है आज सहमा-सहमा पानी”, एमजी कान्वेंट ने “हम कथा सुनाते हैं राम सकल गुण धाम की” एवं उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 ने “न रूकता है न मुड़ता है, बस चलता रहता है” गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा समाज सेवा से जुड़े व्यक्तियों को भी प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

विभागों द्वारा प्रस्तुत झांकियों में शिक्षा विभाग की झांकी को प्रथम, स्वास्थ्य विभाग की झांकी को द्वितीय एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एमजी कान्वेंट विद्यालय को प्रथम, ईटरनल स्कूल ऑफ स्टडीज को द्वितीय एवं उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

इस मौके पर लोकप्रिय विधायक अरूण भीमावद,डीएफओ मयंक चांदीवाल (IFS) जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, एडीएम बी.एस. सोलंकी, एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, एसडीएम शुजालपुर सत्येन्द्र सिंह, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड  विक्रम सिंह मालवीय, एसडीओपी त्रिलोकन्द्र पंवार, सीएमएचओ डॉ.राजू निदारिया, जिला कोषालय अधिकारी जी.एल. गुवाटिया, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधी जैन, संयुक्त कलेक्टर अखील राठौर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्केल, डिप्टी कलेक्टर महेन्द्रप्रताप सिंह किरार, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, सीएमओ मधु सक्सेना व भाजयुमोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम टेलर, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन एवं उपाध्यक्ष पं. संतोष जोशी, समाजसेवी पं.आशीष नागर,  पं.दिनेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment