DM ने अधिकारियों के साथ कानून-सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

शाजापुर, आदित्य शर्मा। आगामी त्यौहारो एवं जयंती को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने एएसपी टी.एस.बघेल के साथ जिला मुख्यालय के मनिहारवाड़ी, कसेरा बाजार, बड़ा चौक्, किला गेट, दासदल हुनमान, संतोषी माता मंदिर, मीरकलां, छोटा चौक, सोमवारिया, तकिया मस्जिद, लालपुरा मस्जिद, महुपुरा सहित अन्य ईलाको में भ्रमण कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने पुलिस विभाग को सुरक्षा संबंधी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने एवं दुर्घटना संभावित स्थलों पर सीसीटी लगवाने तथा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने बाजारो में सड़क से अतिक्रमण हटाने, विद्युत केबल ठीक करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारो के साथ मिलकर मोहल्ले बार विभिन्न धर्मो/समितियों के पदाधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित करनें के निर्देश भी दिये।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम सुनेरा, पनवाड़ी एवं उकावता में पहुंचकर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा। यहां उन्होंने संबंधित टीआई श्री गोपाल सिंह निगवाल को पुलिस, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारो के साथ मिलकर मोहल्ले बार विभिन्न धर्मो/समितियों के पदाधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित करनें के निर्देश दिये। इस दौरान एएसपी टी.एस. बघेल ने बताया कि  जिले को सुरक्षित रखने में आमजन का सहयोग जरूरी है। इसके लिए अगर कहीं पर भी गड़बड़ी होने, असामाजिक तत्वों का एक स्थान पर एकत्रित होने, नशा करते या बाईक चलाते कोई दिखायी दे तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें, ताकि इन पर समय पर कार्यवाही की जा सके। उन्हौने कहा कि होलिका दहन के दौरान प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी तथा टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग भी की जाएगी। उन् हाैने बताया कि सोशल मीडिया में अनावश्यक टिप्पणी न की जावे। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है तथा जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली पोस्ट करेंगे, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

इस अवसर पर एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले, कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, सुनेरा थाना प्रभारी गोपाल सिंह निगवाल भी मौजूद थे। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment