आईजी-डीआईजी पहुँचे शाजापुर, जिले में फोर्स का प्रॉपर डिप्लॉयमेंट के संबंध में दिए निर्देश

शाजापुर, आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय पर पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज संतोष सिंह एवं उप पुलिस महानिरीक्षक नवनीत भसीम ने जिले का दौरा किया। उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक की शुरुआत में एसपी यशपाल राजपूत व एएसपी टी.एस.बघेल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान कलेक्टर सुश्री ऋज़ु बाफना ने भी सौजन्य भेट की।

आईजी संतोष सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करवाने, आदतन अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, स्थाई वारंट की तामिली करने तथा जिले के प्रभावी सीसीटीवी सर्विलेंस की तारीफ करते हुए थाना प्रभारियों से लोगों को अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों आदि पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा।

पुलिस महानिरीक्षक श्री सिंह ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने, चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों पर अधिक से अधिक बाउंड ओवर की कार्यवाही करने, जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, जन सामान्य को अपराधियों के भय से मुक्त रखने, रात्रि में प्रभावी गश्त द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने संबंधी दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने आगामी चुनाव की पुख्ता तैयारी करने, अधिक से अधिक स्थायी व गिरफ्तारी वारंट तामील करने, नाकों पर प्रभावी चैकिंग की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज नवनीत भसीम ने पुलिस अधिकारियों को लगातार अपराधों में लिप्त गुंडा बदमाश तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने आदि के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में एसपी यशपाल राजपूत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक स्थिति, जिले में घटित होने वाले अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति, अपराधों एवं कार्यवाहियों के आंकड़े, आगामी त्यौहारों एवं चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारी आदि के संबंध में जानकारी दी गई।

इस दौरान आईजी संतोष सिंह व डीआईजी नवनीत भसीम ने कोतवाली थाने पहुँच कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर एसपी यशपाल राजपूत, एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी त्रिलोकचन्द्र पंवार, कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, यातायात थाना प्रभारी, प्रभारी आरआई सीमा मोर्या आदि उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment