महामहिम राज्यपाल बोले, कोई भी व्यक्ति न रहे गरीब, योजनाओं का मिले लाभ

शाजापुर/आदित्य शर्मा। सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति गरीब न रहे, उसे शासन की योजनाओं का लाभ मिले,ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार स्वयं जरूरतमंद के पास आयी है, वरना व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाना पड़ता था। यह बात प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम भैसायागढ़ा में संपन्न हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर को संबोधित करते हुए कही। इसके पूर्व महामहिम राज्यपाल का कलेक्टर सुश्री बाफना, एसपी यशपाल राजपूत व क्षैत्रीय विधायक  चन्द्रवंशी ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। वहीं महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की सरकार की योजना से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में अधिकारी आपके आंगन में आकर शासन की योजनाओं से लाभांवित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाभांवित हितग्राही स्वयं आगे आकर बता रहे हैं कि पहले उनकी स्थिति क्या थी और योजना से लाभांवित होने के बाद आज क्या स्थिति है। इसी तरह आयुष्मान भारत निरामयम योजना भी आमजन के लिए बड़ी हितकारी है। पहले गरीब व्यक्ति यदि बीमार होता था तो उसे उपचार के लिए बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था, अब इस योजना से गरीबों को उपचार की सुविधा मिल गई है।

इस मौके पर उन्होंने लकड़ी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण हमारे लिए महत्वपूर्ण है। भैसायागढ़ा के ग्रामीण जनों ने अपनी मेहनत से विकसित किये गये वन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वन हमारे लिए अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि अपने घरों के सामने नीम का पेड़ अवश्य लगाएं। इस मौके पर उन्होंने नीम के पेड़ के महत्व पर भी प्रकाश डाला। साथ ही महामहिम राज्यपाल द्वारा उपस्थित सभी जनों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम को कालापीपल विधायक घनश्याम चन्द्रवंशी ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। साथ ही  विद्यार्थियों ने भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम रामकथा की जीवन प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही श्रीमती रानीबाई पति पवन अहिरवार, लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही कु. अर्चना पिता घासीराम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से विद्युत पंप प्राप्त करने वाले हितग्राही मनोहर सिंह गेंदालाल, प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास प्राप्त करने वाली श्रीमती मानुबाई पति मदनलाल तथा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्रामीण शौचालय प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वाले हितग्राही श्री सुरेश पिता रामकिशन मेवाड़ा को राज्यपाल श्री पटेल के द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। 

इस दौरान शाजापुर विधायक अरूण भीमावद, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, एसपी यशपाल राजपूत, जिला पंचायत सीईओ  संतोष टैगोर, जिला पंचायत अध्यक्ष  हेमराज सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत कालापीपल अध्यक्ष श्रीमती सरिता भोजराज पंवार मंचासीन थे। इस दौरान अतिरिक्त एएसपी टी.एस. बघेल, एसडीएम सत्येन्द्र प्रसाद सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। साथ ही विभागों द्वारा योजनाओं के प्रदर्शन के लिए स्टॉल भी लगाए गए थे, जहां हितग्राहियों को लाभांवित भी किया जा रहा था। कार्यक्रम के समापन पर जनपद पंचायत सीईओ राजकुमार मण्डल द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं आमजन के प्रति आभार व्यक्त किया गया। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment