MP के 28वें मुख्य न्यायाधिपति बने न्यायमूर्ति जस्टिस सुरेश कुमार कैत, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल Governor Mangubhai Patel ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के 28वें मुख्य न्यायाधिपति की शपथ न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत को दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन के सांदीपनि सभागार में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहे। राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नव-नियुक्त मुख्य न्यायाधिपति को शपथ ग्रहण के बाद पुष्प-गुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

शपथ ग्रहण समारोह का संचालन मुख्य सचिव वीरा राणा ने किया। उन्होंने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय Madhya Pradesh High Court की मुख्य न्यायाधिपति नियुक्त किए जाने की अधिसूचना का वाचन किया।

बता दें कि Madhya Pradesh High Court के जस्टिस कैत का कार्यकाल 6 महीने का होगा। उनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा 17 सितंबर को की गई थी। इससे पहले, जस्टिस कैत दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।

जस्टिस सुरेश कुमार कैत की नियुक्ति से पहले, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद 24 मई से खाली था, जब जस्टिस रवि मलिमठ सेवानिवृत्त हुए थे। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद, जस्टिस शील नागू और जस्टिस संजीव सचदेवा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पहले जस्टिस जीएस संधूवालिया को इस पद के लिए अनुशंसित किया था, लेकिन बाद में इस निर्णय में बदलाव करते हुए जस्टिस कैत को नियुक्त किया गया।

जस्टिस सुरेश कुमार कैत के पास न्यायिक सेवा का लंबा अनुभव है और उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों का निपटारा किया है। अब, उन्होंने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी संभाल ली है और उनका कार्यकाल आगामी छह महीने तक रहेगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment