latest weather update news : 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी!

latest weather update news : मध्यप्रदेश के कई जिलों में अभी बादल छाये हुए है। कहीं-कहीं बीते 12 घंटे की लगातार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग के अनुसार MP के रीवा, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल में बारिश चेतावनी है। वहीं, इंदौर और सागर संभाग के कुछ जिलों में कुछ जिलों में बारिश हुई। ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में तथा चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। 

अगले दो दिन में इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं अति अतिभारी बारिश की चेतावनी होने की संभवाना है। इन इलाकों में मौसम विभाग ने हाई अलर्ट बारिश होने की चेतावनी जारी की है। 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, यह 20 अगस्त तक प्रदेश को तरबतर कर सकता है।भैंसदेही 24, सोनकच्छ 17, सैलाना, जैसीनगर 15 जावर, नागदा, बेगमगंज, रतलाम 13, शमशाबाद, रेहली 12 बिरसा, ढीमरखेडा, बाजना, नरसिंहगढ 11 आगर, खातेगांव, सिमरिया 10 सेमी बारिश दर्ज की गयी।

मौसम विज्ञानिक ने बताया कि इस समय सागर, दमोह की ओर एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसी प्रकार मानसून द्रोणिका अहमदाबाद, राजगढ़, निम्नदाब क्षेत्र से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक है। इंदौर संभाग की ओर भी एक सीयर जोन बना हुआ है। इसके कारण बारिश हो रही है। यह सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा और आगे की ओर बढ़ेगा। इसके कारण रीवा, चंबल संभाग में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इसी प्रकार राजस्थान और गुजरात से सटे इलाकों में भी बारिश देखने को मिलेगी।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment