महाकाल मंदिर में पुलिस को गाली देना भाजपा सांसद को पड़ा मंहगा - Viral video

मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर में प्रवेश के दौरान पुलिस को गाली देने के मामले में भाजपा सांसद प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी। महाकाल थाना पुलिस के मुताबिक भाजपा सांसद सहित उनके साथ चल रह अन्य लोगो पर भी कार्रवाई की जा रही है। Viral video देखने के लिए यहां क्लिक करें....

महाकालेश्वर मंदिर अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस का कहना है कि सांसद के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, धमकी देने, अपशब्द कहने और महाकालेश्वर मंदिर अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है। शुक्रवार को मंदिर में प्रवेश करने के दौरान सांसद ने पुलिस को कथित तौर पर अपशब्द कहे थे। वीडियो वायरल उन्होंने सफाई देते हुए कहा- एक अतिवाद व्यवहार की प्रतिक्रिया में दूसरा अतिवाद होना स्वाभाविक है।

ये था मामला

मामले की शुरुआत तब हुई जब शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पूरे परिवार के साथ महाकाल के मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे थे। उनकी अगवानी पूजा की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा सासंद भी मंदिर के अंदर प्रवेश करना चाह रहे थे। मगर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने कोशिश की। जिसपर वो आग बबूला हो गए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment