MP Board News : 5वीं-8वीं में फेल विद्यार्थी  अब भी हो सकते हैं पास 

भोपाल : हाल ही घोषित कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणामों में कई बच्चे फेल हो गए क्योंकि उनके स्कूल ने अर्धवार्षिक या प्रोजेक्ट के अंकों की इन्ट्री नहीं की थी। अब राज्य शिक्षा केन्द्र ने इन अंकों की प्रविष्टि 27 मई तक पूरी करने के निर्देश स्कूलों को दिए हैं। इस संबंध में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि 23 से 27 मई के बीच अर्धवार्षिक एवं प्रोजेक्ट के अंकों की प्रविष्टि शाला स्तर से किए जाने की सुविधा पोर्टल पर है। 

संचालक राज्य शिक्षा केंद्र ने बताया कि कुछ छात्र एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं, जबकि शेष विषयों में उत्तीर्ण हैं। ऐसे प्रकरणों में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मूल्यांकन या पोर्टल पर अंकों की प्रविष्टि में कोई विसंगति हुई हो। ऐसी संभावित गलतियों के कारण छात्रों का अहित न हो, इस उद्देश्य से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे छात्र जो केवल एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण हुए हैं उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का अनिवार्य पुनर्मूल्यांकन अथवा अंकों की पुनर्गणना फिर से अंकित की जाएगी। 

यह जारी किए गए निर्देश

निर्देशों में यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी विद्यार्थी को पूर्व में मिले अंकों को कम नहीं किया जाएगा। पुनर्मूल्यांकन एवं अंकों की प्रविष्टि में संशोधन के बाद विद्यार्थियों का संशोधित परीक्षा परिणाम 5 जून को घोषित किया जाएगा। दिनांक 5 जून 2023 को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद भी यदि विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका का अवलोकन करना चाहता है तो उसे यह सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment