PM Vishwakarma Yojana : बर्थडे पर पीएम मोदी ने शुरू की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 

PM Vishwakarma Yojana :  विश्वकर्मा जयंती और अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को लोगों को सौगात दी...उन्होंने  पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना लॉन्च की...इस योजना से 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा होगा... इसके लिए 13 हजार करोड़ का फंड बनाया जाएगा...हालांकि इस पर मध्यप्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है...

नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर देश को एक बड़ी सौगात दी, जिसका सीधा लाभ जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को मिलेगा...उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लॉन्च किया...इस मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम भी वर्चुअली शामिल हुए...शिवराज ने इस योजना की तारीफ में कहा कि इससे देश को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी...उन्होंने पीएम की भी जमकर तारीफ की...

वैसे इस योजना का ऐलान पीएम ने 15 अगस्त को दिल्ली के लालकिला से किया था...जिसे विश्वकर्मा जयंती पर साकार रूप दे दिया गया...इसी दिन पीएम का जन्मदिन भी रहता है... पीएम की इस योजना से कांग्रेस बहुत खुश नहीं है..उसने तो इसमें जाति का एंगल ढूंढ लिया है... इस विश्वकर्मा योजना पर 13 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं, जिसका सीधा फायदा इससे जुड़ने वाले लाभार्थियों को मिलता हुआ नजर आएगा... विश्वकर्मा योजना में पहली बार में 18 पारंपरिक व्यापारों को शामिल किया गया है। वहीं, इस योजना के तहत जुड़ने वाले लोगों की दों तरह की स्किल ट्रेनिंग होगी। इसमें पहली बेसिक और दूरी एडवांस ट्रेनिंग शामिल है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment