दो परिवार के 8 लोग तेज बहाव में बहे, गांजे के साथ महिला गिरफ्तार 

MP Breaking News : झाबुआ जिले में पिछले 2 दिनो से हो रही तेज बारिश से क्षेत्र में लगातार जलभराव की स्थिति बन रही है। तेज बारिश के चलते झाबुआ के थांदला के पास ग्राम पाडा धमन्जर में एक तालाब के फूटने के बाद 7 घर और कई पेड बह गए, जिसमे से एक ही घर के 7 लोग और 1 अन्य परिवार का कुल 8 लोगो बह गए। साथ मे एक 4 पहिया वाहन भी पेड के पास फंसा हुआ दिखाई दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और प्रशासन का अमला अधिकारी मौके पर पहुँचा। रेस्क्यू टीम ने अपना काम शुरू कर 3 शव बरामद किया है। वही बाकी की तलाश जारी है। क्षेत्र के बीएमओ बी एल डाबर ने इस बात की पुष्टि करते बताया कि शवो का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया है। वही बाकी की तलाश जारी है। तो वही कॉंग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुँचे।

04 किलो गांजा के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार

बालाघाट जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बडी कार्यवाही की है। जहां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते एक महिला समेत तीन लोगो को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लगभग 04 किलो गांजा जप्त किया है। यह कार्यवाही मुखबीर की सुचना सरेखा वायपास में पुरानी कवेलू फैक्टरी के पास की गई है। जहां दो व्यक्ति एवं एक महिला को 45 हजार कीमत के लगभग 04 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही के बाद उनके खिलाफ पुलिस ने अपराध क्र. 436/2023 धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम किया है।

आरोपियो से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि गोंदिया निवासी विकास शुक्ला एक बडा गांजा व्यवसायी है, जो बालाघाट के भरवेली निवासी अपनी महिला मित्र भावना सहारे के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजा लेकर आता हैं व बालाघाट के फुटकर गांजा विक्रेताओं को गांजा बेचता है। जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। गिरफ्तार आरोपियो को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment