पुलिस फ्लैग मार्च, पुलिस बल के साथ किया पैदल भ्रमण

शाजापुर/ आदित्य शर्मा।  नगर में अयोध्या में  संपन्न हुए भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को  उत्सव के रूप में मनाया जाने के दौरान शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।

पुलिस ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने को लेकर SP यशपाल राजपूत के निर्देशन में एएसपी टी.एस.बघेल ने टीम के साथ नगर के गली-मोहल्लो में भ्रमण कर समुदाय के लोगो से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारी को दिये। इस दौरान उन्हौने अपील करते हुए स्थानीय समुदाय के लोगों से कहा कि पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें। एसपी ने  सख्त निर्देश दिये है कि अफवाह फैलाने वालों व शांति भंग करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही होगी। 

एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि शहर में पुलिस और प्रशासन के द्वारा आयोजन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। इसी कड़ी में नगर के थाना कोतवाली क्षेत्र में मोटरसाइकिल/पैदल स्थानीय  बस स्टेण्ड, नई सड़क, भुतेश्वर महादेव मंदिर, सोमारिया बाजार ,मगरिया सहित अन्य क्षेत्र में पुलिस बल के साथ कोतवाली थाना प्रभारी, यातायात थाना प्रभारी सुरक्षा व्यवस्था करते इलाको से फ्लैग मार्च निकाला गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment