सागर: भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में भीषण आग, ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका

Sagar News: सागर के खुरई रोड स्थित भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई। आग अस्पताल के स्टोर रूम में लगी, जिससे ऊंची लपटें उठने लगीं और बाद में ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका हुआ। घटना शाम 6 बजे की है, और आग पर लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 8:30 बजे काबू पाया गया। पुलिस, नगर निगम और आर्मी की फायर ब्रिगेड ने मिलकर स्थिति संभाली। अस्पताल में धुआं भर जाने के कारण मरीजों को पीछे के रास्ते से बाहर निकाला गया। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन अस्पताल को नुकसान हुआ है।

एडिशनल एसपी संजीव उईके ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब आग लगी, तब लोग दवाएं लेने आए थे। अचानक धमाका हुआ और स्थिति भयावह हो गई। अस्पताल के स्टाफ ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। जल्द ही आग मेडिकल स्टोर तक फैल गई, जिससे अस्पताल के अंदर धुआं भर गया। मरीजों के परिजनों ने तत्काल अपने-अपने मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

घटना के समय अस्पताल में अफरातफरी मच गई थी, लेकिन समय पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया। अब अस्पताल प्रशासन और पुलिस इस घटना की जांच कर रहे हैं ताकि आग के असल कारणों का पता चल सके। जनहानि न होने से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इस घटना से अस्पताल प्रशासन और मरीजों में खौफ का माहौल है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment