MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में फिर शिवराज की प्रचंड जीत, मिला बहनों का प्यार

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे जारी हैं, फिलहाल के रुझानों में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर बढ़ती जा रही है। बीजेपी को 160 से ज्यादा सीटों पर बढ़त है, जो जीत के करीब है। बीजेपी की जीत का श्रेय लाड़ली बहना योजना को दिया जा रहा है। रुझानों के बीच सीएम शिवराज की लाड़ली बहना राधा बाई सीएम हाउस पहुंची और सीएम शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। 

सीएम हाउस में कार्यरत मालिन लाड़ली बहना राधा बाई ने मुख्यमंत्री चौहान को फूल देकर बधाई दी। राधा बाई सीएम हाउस में फूलो की क्यारी और बगीचे का काम देखती हैं और प्रतिदिन मुख्यमंत्री द्वारा भगवान की पूजा के लिए फूल लाकर देती हैं। बधाई देने के दौरान राधा बाई भावुक हो गईं, जिसका वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में करीब 2.72 करोड़ महिला वोटर्स हैं। बीजेपी ने इन्हीं महिला वोटर्स पर फोकस किया और अपने पाले में ले लिया। प्रदेश में 1.25 करोड़ महिलाएं लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में बंपर मतदान हुआ। खासकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट किया। 

चला लाड़ली बहनों का जादू

लाड़ली बहना योजना को सीएम शिवराज का मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है। इसकी वजह से न सिर्फ बीजेपी बंपर जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है। विधानसभा चुनावों में लाडली बहनों ने फिर अपने भैया शिवराज ंिसंह को अपार जनसमर्थन देकर मुख्यमंत्री की कर्सी सौंप दी है। बता दें कि लाडली बहना योजना के जरिए लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपये डाले जाते हैं। सीएम शिवराज ने योजना की राशि को 3000 तक बढ़ाने का दावा किया है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment