तीनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए 44 टेबलें लगाई गई, डाक मत-पत्र पहुँचे स्ट्रांग रूम 

शाजापुर, आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय तीन विधानसभाओं शाजापुर, शुजालपुर और कालापीपल के डाक मत पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच कोषालय से मतगणना स्थल स्ट्रॉग रूम में शनिवार को पहुँची पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम में जिलेभर से आई ईवीए‌म मशीनें रखी हुई है जिनकी आज गणना होगी।मतगणना में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को लगातार प्रशिक्षण दिया गया था। जिला प्रशासन की मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी  है। एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि मतगणना को लेकर थ्री लेयर में सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतजाम  किये गये है करीब 400 पुलिसकर्मी मतगणना स्थल के आसपास तैनात किये गये है। 

पहली लेयर में बाहर की ओर के दोनों गेट सहित पार्किग, दूसरी लेयर में कैंपस के अंदर का परिसर व दोनों गेट तथा तीसरी लेयर मतगणना वालो तलाशी व कार्ड की जांच के बाद एंट्री के बाद प्रवेश दिया जायेगा।  एसपी श्री राजपूत ने बताया कि आज दोपहर तक परिणाम की स्थिति सामने आने के बाद लोग अपनी-अपनी विधानसभाओं की और जाएंगे, ऐसे में जीत हार के बाद क्षेत्रों में किसी प्रकार के विवाद की स्थिति बनने पर महज कुछ मिनटों में ही पुलिस पहुंचेगी। कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होने वाली मतगणना के लिए अधिकारियों, गणना कर्मियों (शासकीय सेवकों) एवं गणना अभिकर्ताओं तथा अभ्यर्थियों एवं अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं के प्रवेश एवं उनके वाहनों की पार्किंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनायी गई है।

कलेक्टर श्री कन्याल ने बताया कि आईटीआई गेट नंबर-1 से अधिकारियों का प्रवेश होगा एवं उनके वाहनों की पार्किंग आईटीआई परिसर के पिछले हिस्से में रहेगी। आईटीआई के मैदान में काउंटिंग स्टॉफ के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है। पार्किंग के लिए आईटीआई के गेट नंबर-2 से प्रवेश होगा। सभी गणना कर्मियों एवं गणना अभिकर्ताओं का मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक में प्रवेश मुख्य प्रवेश द्वार से होगा। सभी गणना कर्मी (शासकीय सेवकों) पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप के गेट नंबर-2 से प्रवेश कर अपनी-अपनी विधानसभा के गणना कक्ष में जायेंगे।

जिले की तीनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए लगाई गई 44 टेबलें:- 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कन्याल ने बताया कि मतगणना स्थल पर जिले की तीनों विधानसभाओं में ईव्हीएम से मतगणना के लिए कुल 44 टेबले लगाई गई है। स्थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होने वाली मतगणना के लिए शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 16 तथा शुजालपुर एवं कालापीपल क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है। डाक मतपत्रों की गणना के लिए शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में 03 व शुजालपुर एवं कालापीपल क्षेत्र के लिए 02-02 टेबलें लगाई गई हैं। सर्विस वोटर्स (ईटीपीबीएस) के डाक मतपत्र की गणना के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्र में 01-01 टेबल लगाई गई है। मतगणना हॉल में ईव्हीएम की कन्ट्रोल यूनिट के लिए 10-10 पॉवर पैक भी अतिरिक्त रूप  रूप से रखे जायेंगे, जिनका उपयोग कन्ट्रोल यूनिट में रिजल्ट डिस्प्ले नहीं होने पर किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की 05-05 वीवीपीएटी मशीनों से प्राप्त पर्चियों की गणना भी की जायेगी। वीवीपीएटी मशीनों का चयन पर्ची निकालकर रेण्डमली किया जायेगा। 

56 सीसीटीवी कैमरों से हो रही है निगरानी:- 

मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम सहित सभी मतगणना हॉल की गतिविधियों की सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जाएगी। मॉनिटरिंग के लिए कुल 56 सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं। निगरानी के लिए मतगणना स्थल पर एक केंद्रीकृत कंट्रोल रूम बनाया गया हैं।

यह रहे मौजूद:- 

एडीएम बीएस सोलंकी, एएसपी टी.एस.बघेल, जिला होमगार्ड कमांण्डेट विक्रम मालवीय, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अखिल राठौर, तीनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी सर्वश्री नरेन्द्रनाथ पाण्डे, सत्येन्द्र सिंह, महेन्द्रप्रताप सिंह किरार, ईई पीडब्लूडी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुषमा भदोरिया, जिला प्रबंधक बिरम सिंह सौधिया, एसडीओ हर्षवर्धन सिंह मुवेल, सीएमओ श्रीमती मधु सक्सेना, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment