MP Big News : मध्यप्रदेश में मौसम विभाग का हाई अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

MP Big News : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर और भोपाल संभाग में हाई अलर्ट जारी किया है। बीते 48 घंटे से भोपाल संभाग में मूसलाधार बारिश हो रही है। शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है। बस्तियों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। सुबह से बिजली सेवा भी बाधित रही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों के कलेक्टरों से समीक्षा बैठक की और अलर्ट होने का निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने बिजली और जरूरी सेवा को ठीक करने के निर्देश दिये हैं। किसी प्रकार की जनहानि न हो इसके लिए, पहले ही डूब प्रभावित इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। 

भोपाल के 200 से ज्यादा कालोनी में भरा पानी

भोपाल संभाग में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। भोपाल के करीब 200 कालोनी में पानी भर गया है। नगर निगम की टीम नाव लेकर लोगों का रेस्कू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है। भोपाल के अवधपुरी स्थित राधा कुंज कालोनी, क्रिस्टल आइडियल सिटी, सैफिया कालेज रोड, विश्वकर्मा नगर, भोपाल रेलवे स्टेशन, कोलार के ललिता नगर और नयापुरा, बावड़िया कलां, दानिशकुंज, मंदाकिनी, शाहपुरा, महामाई का बाग, इस्लामनगर, ईंटखेड़ी, पटेल नगर, आनंद नगर, मिसरोद, बागसेवनिया, बाग मुगलिया, दानिश नगर, अरेरा कालोनी, करोंद, भानपुर, शिवनगर छोला, ऐशबाग, चांदबड़ बजरिया, अशोका गार्डन, टीला जमालपुरा, नेहरू नगर, गोमती कालोनी, इंद्रपुरी, आकृति इको ग्रीन सिटी, नीलबड़, रातीबड़ कालोनियों में घरों में पानी घुस गया है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment