MP Liquor Ban: शराब को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा फैसला, आदेश जारी

MP Liquor Ban: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने शराब मामले में एक बड़ा फैसला लिया है। एक अप्रैल से प्रदेश में शराब के आहते बंद होने जा रहे है। आहते बंद होने के बाद अगर कोई सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीता हुआ पाया गया तो उसकी खैर नहीं। सरकार अब ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। 

खबरों के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा है कि अब सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई की जाएगी। नशे के खिलाफ प्रदेश में लगातार अभियान जारी रहेगा।

1 अप्रैल से शराब आहते बंद

आपको बता दें कि प्रदेश के इतिहास में 1 अप्रैल से प्रदेशभर में शराब के आहते बंद हो जाएंगे। प्रदेश में फिलहाल अभी करीब 3 हजार से अधिक आहते है। अब शराब के शैकीनों को घर या बार में ही शराब का लुफ्त उठाना पड़ेगा। अगर कोई सड़क या सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी। 

महिलाओं को लुभाने की कोशिश

आपको बता दें कि चुनावी साल में शराब आहते बंद करने फैसला महिला वोटरों को लुभाने के तौर पर देखा जा रहा है। वही प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती भी आंदोलन कर रही थी। माना जा रहा है कि आहते बंद होने के बाद प्रदेश की महिला वोट बैंक का भाजपा की ओर झुकाब हो जाएगा। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment