चुनाव से पहले शिवराज के मंत्री और दिग्विजय सिंह बड़ा झटका!

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्रियांे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल सोशल मीडिया पर काफी तेजी से एक्टिव है। खास तौर पर ट्वीटर पर तेजी से एक्टिव दिखाई दे रहे है। 

हाल ही में प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों और दिग्विजय सिंह के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। जिसके बाद से नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटने वलों में शिवराज सरकार के कई मंत्रही और कांग्रेस के कई बड़े नता शामिल है। हालांकि सीएम शिवराज सिंह का ब्लू टिक बचा हुआ है, लेकिन उनके ऑफिस का ब्लू टिक हटा दिया गया है। 

क्यों हटा ब्लूटिक?

कोई भी ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक लगा होता है तो वह वेरीफाई अकाउंट माना जाता है। और इसकी विश्वसनीयता और बढ़ जाती है। आपको बता दें कि 20 अप्रैल को ट्विटर ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि ऐसे कई वेरीफाइड अकाउंट के ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे जो ब्लू टिक की फीस जमा नहीं कर रहे है। 

दरअसल, ट्विटर कंपनी को हो रहे नुकसान के चलते कंपनी ने ब्लू टिक की फीस ले रही है, ऐसे में नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लिए कंपनी ने वेरीफाइड अकाउंट के लिए मासिक शुल्क तय किया है। इसी के चलते कंपनी ने प्रदेश के ऐसे ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है जो फीस जमा नहीं कर रहे है। इसी के चलते प्रदेश के कई बड़े नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की कार्रवाई की गई है। 

आपको बता दें कि ट्विटर ने ऐसे समय में यह कार्रवाई की है जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर है। आपको यह भी बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

इन नेताओं के हटे ब्लू टिक 

ट्विटर कंपनी द्वारा ब्लू टिक हटाए जाने वाले नेताओं में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, मंत्री मोहन यादव, मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री जगदीश देवड़ा, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत प्रदेश के कई नेताओं के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया गया है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment