Bhopal Crime : भोपाल में नए तरीके से ठगी, व्यापारी के खाते से उड़ाए दो लाख

Bhopal Crime : भोपाल में एक नए तरीके से पहली बार ठगी हुई है । जिसमें एक ठग ने अपने आप को कोरियर ऑफिस का कर्मचारी बात कर ड्रग्स पार्सल का डर दिखा कर एक व्यापारी को ठग लिया है। फरियादी ने साइबर क्राइम को मामले की शिकायत की जिसके बाद अब साइबर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है । 

जब भी कोई ऑनलाइन ठगी का तरीका ज्यादा फेमस हो जाता है तो यह ठग कुछ ना कुछ ऐसा नया तरीका लेकर आते हैं। ऐसे ही एक नई तरीके से कुछ ठगों ने एक व्यापारी के साथ ऑनलाइन ठगी की है । फरियादी के पास एक कॉल आया जिसमें ठग ने अपने आपको कोरियर सर्विस का बताते हुए व्यापारी को यह कहा कि उनके नाम से एक कोरियर आया है जिसमें ड्रग्स है। मामले पुलिस कार्रवाई होगी। व्यापारी इस कॉल से डर गए जिसका फायदा उठा कर उस ठग ने व्यापारी से उनकी बैंक डिटेल ले ली और उनके बैंक से दो लाख रुपए उड़ा लिए। 

भोपाल में इस तरह के कॉल के माध्यम से ठगी का यह पहला मामला है हालांकि पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामले भोपाल के आसपास के जिले और दूसरे राज्यों में जरूर सामने आए हैं । वही भोपाल क्राइम राज ने भी लोगों को इस तरह से सतर्क रहने की हिदायत दी है । और आरोपियों की गिरफ्तारी की बात की है। 

जालसाज लोगों को अपने जाल में फंसने के लिए हर बार कोई नया तरीका लेकर आते हैं आम लोगों के लिए यह समझ पाना बेहद मुश्किल हो जाता है कि यह कोई फेक कॉल है या नही। ऐसे में लोगों के लिए यह ज्यादा जरूरी है कि वह इस तरह के कॉलेज से सतर्क रहें और जब भी ऐसा कोई कॉल उनके पास आए तो पहले वह उसे कंफर्म करें। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment