सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाया ईद का त्यौहार, देश में अमन शांति के लिए मांगी दुआएं

राजधानी में गुरुवार को ईद.उल.अजहा पर्व मनाया गया। तीन दिन तक ईद का पर्व मनेगा। पहले दिन शहर की सभी बड़ी मजिस्दों में ईद की नमाज अदा की गई। ईद की पहली नमाज ईदगाह पर सुबह सात बजे शहर काजी मौलाना सैयद मुश्ताक अली नदवी की मौजूदगी में हुई। फिर शहर की बाकी बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है। नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग कुर्बानी करेंगे। दूसरे व तीसरे दिन भी निरंतर कुर्बानी की जाएगी। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ईद पर कुर्बानी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल नहीं करने की अपील की है।

कुर्बानी की जगह को चारों ओर से दीवार या टीनशेड से मजबूती से बंद रखें एवं साफ.सफाई का विशेष ध्यान रखें। उलमा के प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा क़ुर्बानी के मवेशी की अनुपयोगी चीजों को सुरक्षित एवं नगरीय निकाय द्वारा रखे कंटेनर या चयनित स्थान पर ही डालें। इधर आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने भी 11 बिन्दुओं को जारी करके मुस्लिम समाज से अपील की है कि स्वच्छता का ध्यान रखते हुए ईद का पर्व मनाएं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment