Sikho Kamao Yojana :  मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ आज, ऑन जॉब ट्रेनिंग भी

Sikho Kamao Yojana : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंगलवार को औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ऑन जॉब ट्रेनिंग की सुविधा के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आवेदकों की पंजीयन प्रक्रिया का दोपहर 12 बजे शुभारंभ करेंगे। 
यह कार्यक्रम रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री चौहान एक युवा का पोर्टल पर पंजीयन फॉर्म भरवाएंगे और उसे योजना की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री कॉलेज की छात्र-छात्राओं से संवाद भी करेंगे। 

कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा और ऊर्जा विभाग के हितग्राही सहित लगभग 1600 युवा शामिल होंगे। कार्यक्रम का सभी कॉलेज, स्कूल और तकनीकी शिक्षा के संस्थानों पर सीधा प्रसारण होगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म, ट्विटर, फेसबुक तथा यू-ट्यूब पर किया जाएगा।

कैबिनेट की बैठक आज

मप्र सरकार प्रदेश के 22 ब्लाकों में नवीन शासकीय आईटीआई खोलने जा रही है। इसके साथ ही डिजिटल क्राप सर्वेक्षण योजना के कि्रयान्वयन, रिफ्यूजी कॉलोनी रीवा के निवासियों को आवास आवंटन समेत पाल, गडरिया, धनगर कल्याण बोर्ड का गठन को भी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जाएगी।  कैबिनेट की बैठक मंगलवार को सुबह 10.45 बजे से मंत्रालय में रखी गई है। इसमें संत रविवदास सांस्कृतिक एकता न्यास का गठन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना का पुन: हस्तांतरण, समेत अन्य मुद्दों को मंजूरी दी जाएगी। कैबिनेट में कुल 18 से अधिक मुद्दे रखे मंजूरी के लिए रखे गए हैं।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment