50 प्रतिशत कमीशन को लेकर केके मिश्रा ने बोला सरकार पर हमला

Kk Mishra : मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने राज्य में 50 प्रतिशत कमीशन अभियान को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा। केके मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से 50 प्रतिशत कमीशन को लेकर पत्र सोशल मीडिया में आया इस मामले पर प्रियंका गांधी ने निशाना साधा है जिसको लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। 

उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत कमीशन के मामले पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा किस-किस पर एफआईआर दर्ज करवाएंगे। केके मिश्रा ने कहा हाई कोर्ट के न्यायाधिपति से गुहार है कि 50 प्रतिशत कमीशन के आरोप वाले पत्र पर वह संज्ञान लें। इस दौरान कांग्रेस ने इसी मामले पर एक वीडियो भी जारी किया। केके मिश्रा ने कहा क्या महाकाल लोक में घोटाला नहीं हुआ इसे सीएम स्वीकार करें। डंपर से शुरू हुआ घोटाला आज कई घोटाले सामने आ गए है। कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष ने इस दौरान पीएम केयर फंड पर भी सवाल उठाए।

भाजपा ने क्राइम ब्रांच में सौंपा ज्ञापन

भाजपा ने क्राइम ब्रांच एमपी नगर में कॉमिशन के आरोप मामने में भाजपा ने  ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस के कॉमिशन के आरोप वाले फर्जी पत्र पर भाजपा हमलावर हो गई है। प्रियंका गांधी, कमलनाथ समेत फर्जी पत्र की पोस्ट शेयर करने वाले कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी समेत प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे   मंत्री सारंग ने कहा कि  ना कोई संगठन, ना कोई व्यक्ति, ना कोई घटना फिर भी कांग्रेस सोशल मीडिया पर झूठ परोस रही है। मप्र में चुनाव आते ही कांग्रेस रोज झूठ का सहारा ले रही है। मंत्री सारंग ने कहा कि पत्र में दिया गया संघठन, व्यक्ति और पता भी फर्जी है।कांग्रेस और कमलनाथ केवल झूठ-फरेब का सहारा लेकर मप्र में जनता को गुमराह करना चाहते हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment