जबलपुर मंडल में ADRM अमितोज बने कोच फैक्ट्री के मैनेजर 

भोपाल : पमरे जोन व भारतीय रेलवे में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले अमितोज बल्लभ को  निशातपुरा रेलवे कोच फेक्ट्री (सवारी डिब्बा पुननिर्माण कारखाना) के कोच फैक्ट्री के चीफ वर्क्स  मैनेजर  बनाया गया। अमितोज वल्लभ भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियर सेवा 1996 बैच के रेल अधिकारी हैं, उन्होंने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान मुख्य कारखाना प्रबंधक आशीष कुमार कुल्हाड़ा ने पदभार ग्रहण कराया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले वह पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल में एडीआरएम के पद पर थे। तो वहीं इसके पहले वह भोपाल मंडल में वरिष्ठ मंडल यॉत्रिक इंजीनियर (समन्वय) के पद पर कार्य कर चुके हैं।

स्पेशल क्लास रेलवे एप्रेंटिस के रूप में हुए थे चयनित 

अमितोज वल्लभ का संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय रेल के लिए स्पेशल क्लास रेलवे एप्रेंटिस के रूप में चयनित हुए। उन्होंने भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत इंजीनियरिंग संस्थान, जमालपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है। Khabardigital.com से बातचीत करते हुए अमितोज बल्लभ ने कहा कि वह कोच फैक्टरी की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य के साथ काम करेंगे। 
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment