मेट्रो रेल की बोगी का मॉडल पहुंचा शहर, क्रेन की सहायता से उतारा

भोपाल : मेट्रो ट्रेन बोगी का मॉडल रविवार को भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क पहुंच गया। प्लेटफाॅर्म बनाकर पटरी पहले ही पार्क में बिछा दी गई थी। उस मेट्रो रेल की बोगी का मॉडल रखा गया है। इसका लोकार्पण करने के बाद मेट्रो ट्रेन की शुरुआत से पहले ही भोपाल में चलने वाली मेट्रो को न केवल देख सकेंगे बल्कि उसके भीतर भी जा सकेंगे। 

वड़ोदरा गुजरात के पास सांवली में मेट्रो ट्रेन का निर्माण हो रहा है। वहीं से बोगी का मॉडल रविवार को भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचा। इसके साथ ही मेट्रो रेल के ट्रायल का काम ने भी तेजी पकड़ ली है। एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड भोपाल के लिए 81 और इंदौर के लिए 75 बोगियां बना रही है। एक ट्रेन में तीन बोगी के हिसाब से भोपाल के लिए 27 और इंदौर के लिए 25 मेट्रो ट्रेन आएंगी। एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड को 6 जुलाई 2022 को कुल 156 कोच के साथ सिग्नलिंग, ट्रेन कंट्रोल और टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम के निर्माण के साथ कमिशनिंग और मेंटेनेंस का वर्क ऑर्डर दिया गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment