सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक बिछी पटरी, अगले माह होगा ट्रायल रन

भोपाल : सितंबर माह के आखिरी सप्ताह में मेट्रो के ट्रॉयल रन को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है। मेट्रो का ट्रॉयल रन अब सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक किया जाएगा। दरअसल मेट्रो के फर्स्ट रूट का टॉयल रन एम्स तक किया जाना था, लेकिन रानी कमलापति से एम्स तक का अधूरा काम होने की वजह से अब इसे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक समेट दिया है। जिसके लिए सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक एक तरफ पटरी बिछाई जा चुकी है। अब दूसरी ओर इतनी ही लंबाई में पटरी बिछाई जा रही है। अगस्त में पटरी बिछाने का पूरा काम करने का टारगेट दिया गया है। गुरुवार को मेट्रो एमडी मनीष सिंह ने सुभाष नगर मेट्रो डिपो में अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी। इसके बाद रूट का अफसरों के साथ निरीक्षण किया। प्रायोरिटी कॉरिडोर में आठ स्टेशन हैं, जिसमें एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, सरगम टॉकीज, डीबी मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाष नगर स्टेशन शामिल हैं। जिसमें से सुभाषनगर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच ट्रायल रन होगा। इसलिए इन पांचों स्टेशन के ओपन फाउंडेशन, पीयर, गर्डर कास्टिंग, पाइलिंग, बिजली सब स्टेशन और लोडिंग-अनलोडिंग-वे का सिविल वर्क पूरा किया जा रहा है।

स्मार्ट पार्क में होगी मॉडल की ओपनिंग 

मेट्रो के मॉडल की ओपनिंग इसी माह हो सकती है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तारीख मांगी गई है। मॉडल का डेमो स्मार्ट पार्क में होगा। यह बिल्कुल वैसा है, जैसी मेट्रो ट्रेन है। अंदर सीट से लेकर लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे, अनाउंसमेंट सिस्टम सबकुछ वैसा ही है। स्मार्ट पार्क में जिसका स्ट्रक्चर भी तैयार किया गया है। यह मेट्रो जैसा ही अनुभव कराएगी। यह इंजन समेत दो कोच का ट्रेन मॉडल होगा। जल्द ही लोग इसमें बैठकर मेट्रो जैसा अनुभव ले सकेंगे।

यार्ड और सब स्टेशन का काम देखा

एमडी ने मेट्रो डिपो और वायाडक्ट को जोड़ने वाली लाइन और यार्ड, टेस्ट ट्रैक, सब-स्टेशन का काम देखा। उन्होंने  कहा कि टाइम लिमिट में काम पूरे किए जाने चाहिए। डिपो में रिसिविंग और ट्रैक्शन सब-स्टेशन का निरीक्षण कर कार्य समय पर पूरा करने की ठेकेदार को हिदायत दी। एमडी ने मेट्रो डिपो, बिजली स्टेशन, पटरी बिछाने समेत स्टेशनों का काम भी देखा। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment