केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में किया एक्सिस बैंक की शाखा का उद्घाटन

भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक एक्सिस बैंक ने आज टेलीकॉम नगर, नागपुर में अपनी नई शाखा का उद्घाटन किया। इस शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार नितिन गड़करी ने किया। इस अवसर पर  एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारी सारंग दानी, क्षेत्रीय शाखा बैंकिंग प्रमुख  पश्चिम राजीव कुमार, सर्कल प्रमुख \ नागपुर और  शिवानी वोरा, शाखा प्रमुख  टेलीकॉम नगर, नागपुर भी मौजूद रहे। नई शाखा रामकृष्ण नगर,पर है। शाखा के उद्घाटन पर टिप्पणी करते हुए, एक्सिस बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव और हैड - शाखा बैंकिंग, रिटेल लायबिलिटीज और प्रोडक्ट्स  रवि नारायणन ने कहा, "एक्सिस बैंक में हम सभी के लिए यह बेहद गर्व का क्षण है कि हमारे केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया है। हमारे शाखा नेटवर्क का विस्तार अद्वितीय समर्पण और उत्कृष्टता के साथ हमारे ग्राहकों की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। डिजिटल इनोवेशन और ग्राहकों को केंद्र में रखने की हमारी निरंतर कोशिश के कारण ही हम अपने लगातार बढ़ते ग्राहक आधार को बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित होते हैं। हम बैंकिंग सेवाओं को उन समुदायों के करीब लाने में विश्वास करते हैं जिनकी हम सेवा करते हैं, और यह विस्तार एक विश्वसनीय वित्तीय भागीदार बनने के हमारे दृष्टिकोण की पुष्टि करता है।

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment