वेदांत एल्युमीनियम ने पॉवर और ट्रांसमिशन इंडस्ट्री के लिए उन्नत वायर रॉड्स

भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्यूमिनियम ने उन्नत वायर रॉड्स की नई रेंज टी4, एएल59 और 8 ट्रिपल एक्स सिरीज प्रस्तुत की है। ये उत्पाद वैश्विक पावर और ट्रांसमिशन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित करेंगे। कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित केबल एंड वायर फेयर 2023 के पहले दिन अपने नए उत्पादों को लांच किया। असाधारण प्रदर्षन के लिए निर्मित नई रेंज अत्याधुनिक कॉन्टिन्युअस कास्टिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए तैयार की गई है। इन उत्पादों का उपयोग ऑटोमोटिव, इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में भी हो सकेगा। टी4 अलॉय रॉड ग्राहकों को लो-सैग हाई स्ट्रेंथ, हाई ड्रॉएबिलिटी और ज्यादा टिकाऊपन जैसे फायदे देती है। ये गुण इस उत्पाद को हाई-वोल्टेज ट्रांसमिशन ग्रिड में इस्तेमाल के साथ ऑप्टिकल फाइबर कम्पोजिट ओवरहेड वायर की मैन्युफैक्चरिंग के लिए उपयुक्त बनाते हैं। इसके अलावा एएल59 अलॉय रॉड का स्ट्रेंथ-टू-वेट रेश्यो भी अधिक है। इसका पावर इवैकुएशन बेहतर है और करंट प्रवाहित कर पाने की क्षमता भी काफी ज्यादा है। ये गुण इस उत्पाद को लंबी अवधि तक टिकने वाली केबल व कंडक्टर के उत्पादन में प्रयोग किए जाने योग्य बना देते हैं। 8 ट्रिपल एक्स सिरीज की वायर रॉड असाधारण जंग-रोधी गुणों से युक्त है जिससे विनिर्माण, परिवहन व आर्किटेक्चर क्षेत्रों के लिए इसकी बहुत अहमियत है क्योंकि इन क्षेत्रों में लचीलापन व स्थायित्व का उत्तम संतुलन जरूरी है।

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment