आज से खुलेंगी सभी राशन दुकाने और नागरिको के घर पर पहुँचायेगी राशन

आज से खुलेंगी सभी राशन दुकाने और नागरिको के घर पर पहुँचायेगी राशन-
नागरिको को दुकान पर जाने की जरूरत नही--कलेक्टर

 कोरोना संक्रमण से बचाव का केवल एक ही साधन है लक्ष्मण रेखा का पालन करें।

कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने भोपाल की आम जनता  से अपील की है कि बिना कारण खाध सामग्री को इकट्ठा ना करें ।
किसी भी सामान की कोई कमी नहीं है सभी समान उपलब्ध है और आज से सभी किराना दुकानों को  होम डिलेवरी के लिये पास दिए जा रहे हैं जो घर पहुंच सेवा के द्वारा आप को राशन उपलब्ध कराएंगे ।
कलेक्टर ने नागरिको का आव्हान किया है कि वे केवल इतना ही करे कि  फोन पर या व्हाट्सएप पर अपने सामान की सूची उपलब्ध करा दें संबंधित दुकानदार आपको घर पहुंच सेवा से आपका सामान उपलब्ध कराएगा।
अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि आज का समय संयम का है ,धैर्य रखें जीत हमारी होगी | भोपाल सदैव से पूरे प्रदेश में संयम की मिसाल कायम करता आया है और मौजूदा समय भी संयम, सहनशीलता और त्याग का है मानव जाति को बचाने के लिए महायुद्ध का समय  हैं ।
 आम जनता से यही अपील है कि घर की देहरी की लक्ष्मण रेखा को पार ना करें।
 कुछ समस्याएं हो सकती हैं इन समस्याओं को संयम  के साथ धैर्य रखकर हमें अपनाना पड़ेगा हो सकता है कि हमें वह सब सुविधाओं से कुछ समय के लिए वंचित होना पड़ा पर आज का समय त्याग और समर्पण मांग रहा है।
 प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान हम सभी को संबल प्रदान कर रहे है,लगातार हम सब से संवाद स्थापित कर हम लोगों की हौसला अफजाई कर रहे हैं। हमारे डॉक्टर ,पुलिस जवान, नगर निगम के सफाई योद्धा, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता , और अन्य विभाग के अधिकरी से निरंतर आम जनता का फीडबैक ले रहे हैं भोपाल जिला प्रशासन  आम जनता को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए कृत संकल्पित है हमारे अधिकतम प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भोपाल में भूखा ना सोए ,इसके लिए दीनदयाल रसोई से भोजन पैकेट लेकर लगातार वितरित किए जा रहे हैं , समाज सेवियों से प्राप्त होने वाले भोजन से भी जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।
जिन लोगो को भोजन की आवश्यकता है  उन लोगों तक खाना उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं । समाज का प्रत्येक घर ,परिवार अपनी जिम्मेदारी निभाए अपने आसपास के किसी भी गरीब व्यक्ति जिसको भोजन की प्राप्ति की समस्या है एक दिन का भोजन उसे उपलब्ध कराएं ।
प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है कि भोपाल में हर  जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराया जाए | 

Share:


Related Articles


Leave a Comment