कलेक्टर बाफना के निर्देश पर कार्रवाही, स्कूल संचालक को नोटिस

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले के अकोदिया-शुजालपुर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुए स्कूली वाहन में कुल 17 बच्चे सवार थे, जिनमें से 8 बच्चे घायल हुए थे। आठों बच्चों को शुजालपुर के चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को उनके घर भेज दिया गया हैं। उक्त मामले में  कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही की गईं हैं।

प्राप्त जनकारी के अनुसार अकोदिया-शुजालपुर मार्ग पर एक अशासकीय स्कूल   के बच्चों को ले जा रहे वाहन कमांक MP43T0538 के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध अकोदिया थाने में चालक के  लापरवाही से वाहन को चलाने पर FIR दर्ज की गई हैं। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने त्वरित सख्त निर्देश ड़ीपीसी को दिये और मामले में उन्हाैने स्कूल के संचालक/प्राचार्य को स्कूल की मान्यता समाप्त करने एवं वैधानिक कार्यवाही के संबंध में नोटिस देकर 8 जुलाई तक जवाब देने के लिए कहा गया है। 

जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उक्त स्कूल द्वारा अनुपयोगी वाहन को उपयोग में लिया जा रहा था। विद्यालय वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था और  वाहन विभाग के निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप संचालित नही किया जा रहा था। वहीं वाहन बिना नम्बर प्लेट के संचालित किया जा रहा था। लापरवाही को देखते हुए स्कूल की मान्यता समाप्त की जाकर आपके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित करने के संबंध में नोटिस दिया गया हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment