शाजापुर पुलिस सायबर सेल की बड़ी सफलता, 16 लाख के 105 मोबाइल खोजे 

शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर की  सायबर सेल पुलिस ने 16 लाख रूपय किमत के 105 स्मार्ट ब्राडेण्ड गुम मोबाइलों को  खोजने में सफलता मिली है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में रहने वाले नागरिकों के मोबाईल किसी न किसी कारण से कहीं गुम हो गये या गिर गये थे।

पीडित मोबाईल धारकों ने शाजापुर सायबर सेल को गुम मोबाईल खोजने के लिए आवेदन पत्र दिये थे। एसपी यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में एएसपी टी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में जिले में गुम हुये मोबाईलो की शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने व गुम मोबाईलो को सर्च करने के निर्देश सायबर सेल को दिये थे।

सायबर सेल द्वारा वर्ष 2022-2024 में गुम मोबाईल के आवेदन में संबंधित थाने की मदद से प्रदेश के विभिन्न जिलो से कुल 105 नग मोबाईल कीमत लगभग 16,00,000/- (सोलह लाख रुपये) के बरामद कर विभिन्न आवेदकों को स्थानीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में वितरित किये। उपरोक्त मोबाईल खोजने में सायबर सेल प्रभारी प्र.आर. विकास तिवारी, आर. राजेश दाँगी, आर. अनिल सक्सेना एवं आर. घनश्याम राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

साइबर सेल ने की अपील:- 

जिले की साइबर सेल ने SP यशपाल राजपूत के निर्देशन व एएसपी टी.एस.बघेल के नेतृत्व में सायबर सेल प्रभारी प्र.आर. विकास तिवारी ने आमजनो से अनुरोध किया है कि वह अपने गाँव/शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में एवं अन्य व्यस्ततम क्षेत्रों में मोबाईल फोन सावधानी पूर्वक सुरक्षित रखें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अपना मोबाईल फोन सावधानीपूर्वक रखें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment