SP व ASP ने किया थानों का औचक निरीक्षण, लिया जायजा

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले के थानों व चौकियों में पदस्थ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण औचक रूप से ग्राउंड पुलिसिंग जानने के लिए SP व ASP ने थानों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के तहत एसपी यशपाल राजपू ने जिले के पुलिस थाना शुजालपुर सिटी व अवन्तिपुर बडोदिया थाने के निरीक्षण के दौरान थाने में लगे सीसीटीवी कैमरोें की स्थिती के बारे में जानकारी ली एंव सीसीटीवी कैमरो को लगातार चालु रखने एंव सीसीटीवी कैमरों का बेकअप सिस्टम बेहतर रखने हेतु थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया।

उन्हौने निर्देश दिये कि यदि सीसीटीवी कैमरो में किसी प्रकार की समस्या होती है उसके बारे में त्वरित रुप से वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया जावे एंव सीसीटीवी कैमरो की स्क्रीन थाना प्रभारी के कक्ष के साथ-साथ एक ओर अतिरिक्त स्क्रीन थाने के एचसीएम कक्ष में लगाने के निर्देश दिये।

एसपी यशपाल सिंह राजपुत ने थाने के रजिस्टर गुण्डा, एचएस, जिला बदर रजिस्टर चैक कर सीसीटीएनएस एंट्री में मुख्य रुप से न्यायालय से प्राप्त संमस वांरट को तामील कराकर उसी माध्यम से वापस न्यायालय को भेजने हेतू निर्देश दिये। उन्हौने हवालात का निरीक्षण करने के दौरान साफ सफाई व कंबलों की स्थिति, हवालात में रोशनी की स्थिति ठीक मिली।

एएसपी टी.एस.बघेल ने जिले ने थाना सुनेरा व सलसलाई थाने का औचक निरीक्षण के दौरान थाने के सभी रजिस्टर को अपडेट करने एवं साफ सफाई व्यवस्थित रखने हेतु निर्देश दिये।

उन्हाैने निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर वारंट तामीली एमएलसी रजिस्टर, गुण्डा, एचएस फाईल स्थाई वारंट फाईल का अवलोकन कर प्रभारियों को अपराधों, शिकायतों का निराकरण करने एवं सभी तरह की पेंडेंसी खत्म करने के लिए निर्देश दिये। साथ ही–ड्यूटी में लगे स्टॉफ को क्षेत्र के धार्मिक स्थलों, संवेदनशील क्षेत्र के साथ क्षेत्र के गुंडा बदमाशों की प्रॉपर चैकिंग करने के निर्देश दिए। 

एसडीओपी बेरछा त्रिलोक सिंह पंवार ने जिले के थाना सुन्दरसी व बेरछा थाने का औचक निरीक्षण किया। एसडीओपी गोपाल सिंह ने  थाना मोहन बडोदिया का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं शुजालपुर पिंटु  कुमार बघेल ने थाना शुजालपुर मंडी व थाना अकोदिया का औचक निरीक्षण किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment