शाजापुर में वृक्षारोपण, हरियाली बढ़ाने के लिए लगाए आबकारी अधिकारी ने पौधे

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत  बड़ी संख्या में कई जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने इसके लिए सभी विभागों को पौधरोपण का लक्ष्य भी दिया गया है। जिसको लेकर आबकारी विभाग ने मक्सी, शुजालपुर, कालापीपल,  सनकोटा सहित कई स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधी जैन ने बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत विभाग द्वारा नीम, जामुन, पीपल,  गुलमोहर, बरगद, चम्पा, अशोक सहित फलदार और छायादार पौधों का रोपण कर उसे संरक्षित करने के लिए पौधे लगाए गये हैं ताकि वे वृक्ष बन सकें। उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में भी वृद्धि हो रही है। 

जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधी जैन ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए जीवन में अधिक से अधिक पेड़-पौधे अवश्य लगाएं। पेड़ है तो छांव हैं, छांव है तो पांव है, धरती से जीवन है, जल है तो कल है, हर पल जीवन का सुवास है इसलिए हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण के साथ सुरक्षा का संकल्प लेते हुए एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। उन्हौन आमजनों से अपील की कि वे अपने घर में कम से कम एक वृक्ष और छोटे-छोटे पौधे अवश्य लगाएं और दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें और एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपनी मां की याद को चिर स्थायी बनाये एंव धरती मां को भी सवारें। 

इस दौरान सहायक जि.आब. अधिकारीगण   अशोक कुमार खत्री,  रमेश पन्द्रे, आबकारी उपनि रीक्षकगण सुरेश पटेल, श्रीमति मीनाक्षी बोरदिया, महेंद्र सिंह परमार, आबकारी आरक्षक दिनेश कौशिक, अमित शर्मा तथा निकीता चौधरी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment