PM मोदी के पिता को लेकर अरुण यादव के बिगड़े बोल, भड़के वीडी शर्मा 

VD Sharma VS Arun Yadav : मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव द्वारा पीएम मोदी के आगमन को लेकर कहा था कि मोदी जी आ सकते हैं। उनके वरिष्ठ, यदि कोई हो, तो वो भी आ सकते हैं। नड्डा जी वैसे भी आ रहे हैं। मोदी के पिता भी चाहें तो यहां आ सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में परिवर्तन की हवा चल रही है। हम इसे स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।

अरूण यादव के इस बयान के बाद बीजेपी ने अरूण यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। वीडी शर्मा ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि अरूण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिताजी के लिए इस प्रकार के फूहड़ शब्दों का उपयोग करना, ये अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। मैं इसकी कड़ी प्रतिक्रिया दे सकता हूं।

वीडी ने आगे कहा कि जिस प्रकार की भाषा का उन्होंने उपयोग किया है... ये केवल मोदीजी का अपमान नहीं देश की 1 सौ 40 करोड़ जनता का अपमान है। अरूण यादव जी ने जिस प्रकार की ओछी शब्दावली का आपने जो उपयोग किया है, अरूणजी आज मैं कहना चाहता हूं कि आपके स्वर्गीय पिता सुभाष यादव जी भी दुखी होंगे कि मैंने तो ये संस्कार अरूण को नहीं दिए थे, लेकिन ये देश के, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के स्वर्गीय पिताजी के लिए इस प्रकार की भाषा का उपयोग करना कहां से सीखे।

वीडी शर्मा ने आगे कहा कि अरूण जी हम तो सुभाष यादव जी का भी सम्मान करते हैं. क्योंकि, हमें मोदी जी ने संस्कार दिए हैं। राजनीति में चाहें पक्ष में हो या विपक्ष में हों, इस प्रकार की शब्दावली का उपयोग क्या ये उचित है। आज आपने इन शब्दों का जो उपयोग किया है। ये आपके नेता राहुल गांधी जी ने शायद आपको ये संस्कार दिए होंगे। और इस प्रकार की भाषा से ये सिद्ध होता है कि कांग्रेस का चरित्र क्या है। कांग्रेस के संस्कार क्या हैं। अरूण यादव जी आपको 140 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए। आपने जिस शब्दावली और जिस भाषा का उपयोग किया है.... जो दुर्भाग्यजनक है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment