किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए सीएम ने दिया निर्देश

भोपाल। मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों से मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉल के जरिए बात की।डॉ यादव ने कहा कि स्थानीय स्तर पर हुए विवाद के कारण किर्गिस्तान में अशांति का वातावरण नर्मित हुआ है। मोदी सरकार को इस समस्या की पूरी जानकारी है। हम उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं। 

अप्रिय स्थिति बनने पर हमें सूचित करें...

डॉ यादव ने वीडियो कॉल पर विद्यर्थियों से बातचीत करते हुए, विद्यर्थियों को भरोसा दिलाया है कि वे हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करें। जल्द ही उनकी परिक्षाएं होने वाली हैं, परीक्षा के बाद छात्रों का ढाई महीने का अवकाश रहेगा। इस दौरान सभी छात्रों को घर बुला लिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे मध्यप्रदेश के छात्र रोहित पांचाल, रवि सराठे और विवेक शर्मा से बात की और उन्हें आश्वस्त किया है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति बनने पर मध्यप्रदेश में जिला प्रशासन से बात कर सकते हैं। राज्य सरकार को भी सूचित कर सकते हैं। हम तुरंत कार्यवाई करेंगे। 

ऐसे हालात में परीक्षा सही समय पर हो

डॉ यादव ने कहा कि किर्गिस्तान के स्थानीय लोगों और पाकिस्तान के लोगों के बीच कुछ झगड़ा हुआ, जिसके कारण अप्रिय स्थिति निर्मित हुई है। हमने निर्णय किया है कि छात्रों की परीक्षा कराकर, वहां से छात्रों को बुलवाया जाए। जिससे उनके पूरे साल का नुकसान न हो। इसलिए हमने वहां के प्रशासन से बात की है। ऐसे हालात में परीक्षा सही समय पर, सही तरीके से करा दी जाए। 

मध्यप्रदेश के 1200 छात्र कर रहे पढ़ाई..

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे छात्रों से मध्यप्रदेश सरकार संपर्क में बनी हुई है। वर्तमान में मध्यप्रदेश से 1200  छात्र सहित पूरे देश कई अन्य छात्र भी वहां पढ़ाई कर रहे हैं। सभी छात्रों के साथ हमें उनके भी भविष्य की चिंता हैं। उन्होंने कहा कि किर्गिस्तान में रह रहे उज्जैन, मंदसौर, नीमच सहित अन्य स्थानों के बच्चों से मेरी बात हुई है। भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार, किर्गिस्तान की सरकार के संपर्क में है। मध्यप्रदेश सरकार छात्रों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment