शिवराज सिंह चौहान ने किया था वादा, 12 घंटे में किसानों की मांग पूरी, सोयाबीन की खरीदी को लेकर की बड़ी घोषणा

Soybean MSP 2024: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के किसानों के सोयाबीन की एमएसपी पर खरीदी की अनुमति दे दी है। agriculture minister  shivraj singh chouhan शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कृषि और किसान कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है।

पिछले दिनों मध्य प्रदेश के किसान चिंतित थे सोयाबीन MSP के नीचे बिक रहा था पहले हमने महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर सोयाबीन की खरीदी की अनुमति दी थी। कल रात को ही मध्य प्रदेश सरकार का प्रस्ताव आया है एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी का उस प्रस्ताव को हमने स्वीकृति दे दी है। मध्य प्रदेश के किसान भी चिंता ना करें,सोयाबीन एमएसपी की जो दरें हैं उस पर खरीदा जाएगा। किसान के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी। मध्य प्रदेश में भी यह खरीदी होगी।

सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4 हजार 892 प्रति क्विंटल निर्धारित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों के हित में कृतसंकल्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने हमेशा किसानों की चिंता की है। इस अनुक्रम में केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करते हुए सोयाबीन का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 4892 रुपये निर्धारित किया गया है। प्रदेश के किसान सोयाबीन के मूल्य को लेकर काफी चिंतित थे। राज्य सरकार द्वारा सोयबीन के निर्धारित समर्थन मूल्य में वृद्धि के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों के हित में लिए गए इस निर्णय के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं वाणिज्य मंत्री का प्रदेश के अन्नदाताओं के तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समर्थन मूल्य में वृद्धि से किसानों की दशा और दिशा में परिवर्तन आएगा। उल्लेखनीय है कि  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों की मांग को देखते हुए  समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के संबंध में दर वृद्धि के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव रखा गया था। जिसमें समर्थन मूल्य 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 4 हजार 892 रुपये करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार का भेजा था। उसे केन्द्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान की गई है।   

शिवराज सिंह ने किया था वादा, 12 घंटे में किया पूरा

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी किसान हितैषी प्रधानमंत्री है और हमारी प्रतिबद्धता है कि, हम मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर किसानों का सोयाबीन खरीदेंगे। किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत देना ये मोदी सरकार, एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता है, और उसके लिए योजना है। महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित तीन राज्यों ने सोयाबीन खरीदी की मांग की थी और उनको  योजना अंतर्गत सोयाबीन खरीदी की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि, हम मध्यप्रदेश सरकार के संपर्क में हैं, अभी सोयाबीन की फसल आने में थोड़ी देर है। खरीदी के लिए हमारी दो योजनाएं हैं,

मध्यप्रदेश सरकार उनमें से किसी भी योजना के अंतर्गत मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर सोयाबीन खरीदने की तैयारी करेगी, हम तत्काल अनुमति देंगे। क्योंकि ये तो मोदी जी की प्राथमिकता है, किसान को उसके उत्पादन का ठीक दाम देना। श्री चौहान ने कहा कि, मैं मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के किसान भाईयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि, जो मिनिमम सपोर्ट प्राइस हमने तय किए हैं, उस पर जो सरकार की योजना है, उसके तहत राज्य सरकार जैसे चाहेगी वैसे खरीदी करेगी और हम तत्काल अनुमति देंगे।  

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment